'AI' वाली Alexa! हर सवाल का चुटकियों में देगी जवाब, लेकिन हर महीने इतनी जेब करनी होगी ढीली
Alexa AI Integration: अमेजन का वॉइस असिस्टेंट अलेक्सा अधिक समझदार होने जा रहा है. जल्द ही अलेक्सा को आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस से लैस होगा. हालांकि, इसके लिए आपको जेब ढीली करनी होगी. जानिए क्या है अपडेट.
Alexa AI Integration: अमेजन का वॉइस असिस्टेंट Alexa को इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस जल्द ही बदलने वाला है. अमेजन अलेक्सा को अपग्रेड जल्द ही अपग्रेड कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस करने वाला है. इसके बाद अलेक्सा आपके सवालों के जवाब चुटकियों में देगा. इसे इस साल के अंत तक रिलीज दर दिया जाएगा. हालांकि, अब आपको प्राइम सब्सक्रिप्शन के साथ अलेक्सा का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा. यानी अब अलेक्सा को इस्तेमाल करने के लिए जेब ढीली करनी होगी.
Alexa AI Integration: जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस होंगे अमेजन के प्रोडक्ट्स
अमेजन ने शेयरहोल्डर लेटर में कहा था कि वह सभी कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Gen AI) से लैस करेगा. अलेक्सा अभी तक वॉइस कमांड वाले टास्क जैसे टाइमर सेट करना, म्यूजिक प्ले करना आदि करता है. आपको बता दें कि Open AI ने चैट जीपीटी का अपग्रेड वर्जन GPT-4o लॉन्च किया. ये न सिर्फ बिना रुकावट बातचीत करता है बल्कि चुटकुलें सुनाने और म्यूजिक बनाने जैसे काम भी करता है. साथ ही आपको बातचीत में टोकता है. ऐसे में अमेजन ने भी अलेक्सा को ज्यादा संवादात्मक बनाने का निर्णय लिया है.
Alexa AI Integration: प्राइम मेंबरशिप का हिस्सा नहीं होगा AI Alexa, अलग से करना होगा सब्सक्राइब
अलेक्सा के अपग्रेड वर्जन प्राइम मेंबरशिप का हिस्सा नहीं होगा. इसे इस्तेमाल करने के लिए इसे अलग से सब्सक्राइब करना होगा. हालांकि,अभी कीमत के बारे में फैसला नहीं हुआ है. दरअसल गूगल और एप्पल के सिरी से मिलने वाली चुनौतियों को देखते हुए अमेजन ने अपनी एलेक्सा टीम का पुनर्गठन किया है और इसे नए और एंडवांस AI क्षमता से जोड़ा जा रहा है. अलेक्सा को अपडेट करने के लिए अमेजन अपना लार्ज लैंग्वेज मॉडल टाइटन का इस्तेमाल करेगा.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस ने एलेक्सा में पर्याप्त निवेश किया और इस पर ध्यान दिया. हालांकि, जब से एंडी जेसी ने 2021 में सीईओ के रूप में पदभार संभाला, तब से कंपनी की प्रॉफिटिबिलिटी पर अधिक ध्यान दिया है. कथित तौर पर अमेजन के सीईओ एलेक्सा की वर्तमान क्षमताओं से अभिभूत है, और इसे नई एआई टेक्नोलॉजी की तुलना में बहुत सीमित मानते हैं.
04:55 PM IST