कौन सी सदी में हुआ था टेलीफोन का जन्म? कब हुई फोन पर 'हैलो' बोलने की शुरुआत, सही डेट नहीं जानते होंगे आप
When did the word hello originate?: ऐसा जिक्र है कि टेलीफोन बनाने के बाद ग्राहम बेल ने सबसे पहले अपने असिस्टेंट को कॉल की थी, जिन्होंने हैलो नहीं 'Ahoy' बोला था.
When did the word hello originate?: फोन आया और हैलो बोला. पर ऐसा क्यों? बचपन से ही देखते और सुनते आए हैं कि फोन उठाते ही लोग हैलो जरूर बोलते हैं. हैलो करने के बाद ही आगे की बात की शुरुआत होती है. लेकिन क्या आपको पता है टेलीफोन की जन्म कब हुआ था और कब से फोन पर हेलो बोलने की शुरुआत हुई थी? आइए जानते हैं टेलीफोन का जन्म कब हुआ और हेलो बोलना शुरू कैसे हुआ.
हैलो नहीं पहले बोला जाता था 'Ahoy'
टेलीफोन का अविष्कार अलेक्जेंडर ग्राहम ने किया था. 10 मार्च, 1876 को उनके टेलीफोन अविष्कार का पेटेंट मिला था. अविष्कार करने के बाद बेल ने सबसे पहले अपने साथी वाट्सन के लिए मैसेज संप्रेषित किया कि श्रीमान वाट्सन यहां आओ मुझे तुम्हारी जरूरत है. बता दें, ग्राहम बेल फोन पर हैलो नहीं Ahoy बोलते थे.
कैसे हुई हैलो बोलने की शुरुआत
टेलीफोन की जैसे ही शुरुआत हुई और लोगों ने इसका इस्तेमाल शुरू किया, तो वो हैलो नहीं...Are You There बोलते थे. ऐसा इसलिए, ताकि वो ये जान सकें कि उनकी आवाज उन तक पहुंच रही है या नहीं. हालांकि एक बार थॉमसन एडिशन ने Ahoy को गलत सुन लिया और 1877 में उन्होंने हैलो बोलने का प्रस्ताव रखा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस प्रस्ताव को पास करने के लिए थॉमसन एडिशन ने पिट्सबर्ग की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट एंड प्रिंटिंग टेलीग्राफ कंपनी के अध्यक्ष टीबीए स्मिथ को लैटर लिख कर कहा कि टेलीफोन पर पहला शब्द हैलो बोला जाना चाहिए. जब उन्होंने पहली बार फोन किया तो सबसे पहले हैलो बोला.
'Hola' से हुआ 'Hello'
आज की डेट में सभी लोग फोन उठाते ही सबसे पहले हैलो बोलते हैं, यो थॉमस एडिशन की देन है. ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी के अनुसार, हैलो शब्द पुराने जर्मन शब्द 'हाला'से बना है. ये शब्द पुराने फ्रांसीसी या जर्मन शब्द 'Hola' से इन्वेंट हुआ है. 'होला' का मतलब होता है 'कैसे हो' लेकिन ये शब्द समय के साथ लहजे की वजह से बदलता गया.
बेल की गर्लफ्रेंड का नाम नहीं थी 'Hello'
कई लोगों का मानना है कि हैलो बोलने का चलन अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने शुरू किया है. लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल कहा जाता है कि टेलीफोन का अविष्कार करने के बाद ग्राहम बेल ने सबसे पहले अपनी गर्लफ्रेंड 'मारगेट हैलो' को फोन लगाया था. उन्होंने उनका नाम हैलो लिया और वहीं से हैलो बोलने की शुरुआत हो गई.
'मारगेट हैलो' नहीं 'मेबेल हवार्ड' थी गर्लफ्रेंड
बता दें, ग्राहम बेल की गर्लफ्रेंड का नाम 'मारगेट हैलो' नहीं था. उनकी गर्लफ्रेंड का नाम 'मेबेल हवार्ड' था. जो काफी समय तक गर्लफ्रेंड रहने के बाद उनकी वाइफ बन गई थी. इतिहास में ऐसा जिक्र है कि टेलीफोन बनाने के बाद ग्राहम बेल ने सबसे पहले अपने असिस्टेंट को कॉल की थी, जिन्होंने हैलो नहीं 'Ahoy' बोला था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:03 PM IST