मोबाइल-टेलीफोन कनेक्शन में शहरी क्षेत्र में आई इतनी गिरावट, जानें गावों का क्या है हाल
दूरसंचार नियामक ट्राई के ताजा आंकड़ों में देश में फिलहाल 118.68 करोड़ से भी अधिक मोबाइल फोन यूजर हैं
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
शहरी क्षेत्र में मोबाइल-टेलीफोन कनेक्शन की संख्या में पिछले एक साल में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में कनेक्शन लेने वालों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यह रुझान दूरसंचार नियामक ट्राई के आंकड़ों में देखने को मिला है. ट्राई ने बीते माह 30 जून तक के सालाना आंकड़े जारी किए है. आंकड़ों के मुताबिक गांवों में टेलीफोन घनत्व में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
ट्राई की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि 30 जून 2018 तक देशभर के शहरी क्षेत्र में कुल मोबाइल-टेलीफोन कनेक्शन की संख्या 65.27 करोड़ दर्ज की गई, जबकि पिछले साल यानी 30 जून 2017 को इन कनेक्शन की संख्या 70.09 करोड़ थी. इसके विपरीत 30 जून 2018 तक गांवों में इन कनेक्शन की संख्या 51.61 करोड़ दर्ज की गई जबकि 30 जून 2017 को गांवों में यह संख्या 50.98 करोड़ थी.
शहरों में भी घटे टेलीफोन
इसी प्रकार बीते एक साल के दौरान शहरी क्षेत्र में टेलीफोन घनत्व में भी कमी देखने को मिली. शहरी क्षेत्र में 30 जून 2018 तक टेलीफोन घनत्व 153.52 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि 30 जून 2017 को यह आंकड़ा 167.97 प्रतिशत रहा था. हालांकि ग्रामीण क्षेत्र में इस मामले में करीब-करीब एक समान स्थिति ही बनी रही. उपर्युक्त अवधि में इस साल 30 जून को ग्रामीण क्षेत्रों का टेलीफोन घनत्व 57.63 प्रतिशत रहा जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह घनत्व 57.31 प्रतिशत रहा था.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
देश में टेलीफोन घनत्व में कमी
बात अगर पूरे देश में टेलीफोन घनत्व की करें तो इसमें भी पिछले साल के मुकाबले गिरावट आई है. 30 जून 2018 तक देश में टेलीफोन घनत्व 89.72 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि पिछले साल यह आकंड़ा 93.98 प्रतिशत था. देश में कुल टेलीफोन ग्राहकों (वायरलेस और वायरलाइन मिलाकर) की संख्या में भी बीते एक साल में कमी देखी गई. यह आंकड़ा 30 जून 2018 को 116.88 करोड़ था जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 121.08 करोड़ था.
07:42 PM IST