तमिल, मराठी, पंजाबी समेत कई भाषाओं में बात करेगी Alexa, शुरू होगी यह सुविधा
हिंदी में एलेक्सा (Alexa) को आए एक साल पूरे हो चुके हैं, ऐसे में कंपनी को उम्मीद है कि इसे आने वाले समय में और भी कई स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा.
क्लेओ एक लैंग्वेज लर्निग स्किल है, जिसमें ग्राहक एलेक्सा को हिंदी, तमिल, मराठी, कन्नड़, बंगाली, तेलुगू, गुजराती और अन्य भाषाओं में जवाब देकर एलेक्सा को इनकी तालीम दे सकते हैं. (Image- Amazon)
क्लेओ एक लैंग्वेज लर्निग स्किल है, जिसमें ग्राहक एलेक्सा को हिंदी, तमिल, मराठी, कन्नड़, बंगाली, तेलुगू, गुजराती और अन्य भाषाओं में जवाब देकर एलेक्सा को इनकी तालीम दे सकते हैं. (Image- Amazon)
हिंदी में एलेक्सा (Alexa) को आए एक साल पूरे हो चुके हैं, ऐसे में कंपनी को उम्मीद है कि इसे आने वाले समय में और भी कई स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा. फिलहाल देश में एलेक्सा हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में मौजूद है.
एमेजॉन इंडिया (Amazon India) में एलेक्सा (Alexa) के लिए कंट्री हेड पुनीश कुमार ने बताया कि एलेक्सा दिन-पर-दिन समझदार होती जा रही है. हम उसके ज्ञान को बढ़ाने की दिशा में लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि वे अपने अधिक से अधिक भारतीय यूजर्स को क्लेओ स्किल को आजमाने के लिए प्रेरित करते हैं और ताकि वे एलेक्सा को नई-नई भारतीय भाषाओं के बारे में सिखा सकें.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
क्लेओ एक लैंग्वेज लर्निग स्किल है, जिसमें ग्राहक एलेक्सा को हिंदी, तमिल, मराठी, कन्नड़, बंगाली, तेलुगू, गुजराती और अन्य भाषाओं में जवाब देकर एलेक्सा को इनकी तालीम दे सकते हैं.
जितने अधिक ग्राहक क्लेओ स्किल का इस्तेमाल करेंगे, उतनी ही अधिक कंपनी एलेक्सा के भाषा को पहचानने की क्षमता और इसके नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (एनएलपी) पर काम करेगी ताकि दूसरी भाषाओं में बात करने के लिए अपने अन्य डिवाइसों में भी इसके स्मार्ट असिस्टेंट को तैयार कर सकें और साथ ही अन्य तीसरे पक्ष के डिवाइसों में भी यह कारगर हो.
Alexa पर अमिताभ बच्चन की आवाज
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अमेजन के साथ उसके एलेक्सा के लिए आवाज देने का करार किया है. एलेक्सा, अमेजन की आर्टिफिशियल तकनीक (Artificial Technology) पर आधारित मौखिक आदेश लेकर काम करने वाली सर्विस है. Amazon Alexa के साथ पार्टनरशिप करने वाले बिग-बी पहले भारतीय बन गए हैं.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आवाज में आप चुटकुले, शायरी, मौसम की जानकारी, सूक्तियां और सलाह वगैरह का लुत्फ ले सकेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अमेजन के साथ करार पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि तकनीकी ने उन्हें हमेशा किसी नए तरीके को अपनाने का मौका दिया है. फिर यह फिल्में हो, टीवी शो या पॉडकास्ट (रेडियो) और अब मैं अमेजन एवं एलेक्सा के साथ साझेदारी कर आवाज के इस अनुभव को तैयार करने लिए रोमांचित हूं.
07:04 PM IST