ZEE Business Exclusive: ब्रोकर्स को फ्लोट इनकम पर नहीं होगा पूरा घाटा, क्लियरिंग कॉरपोरेशन से मिलेगा ब्याज
सेबी (Sebi) की मंशा ये है कि क्लाइंट का पैसा ब्रोकर के पास न जाए, ताकि दुरुपयोग की आशंका भी न हो. लेकिन ब्रोकर्स को चिंता है कि इससे उनकी ब्याज से होने वाली आमदनी प्रभावित होगी, तो अब इस पर भी रास्ता निकाला जा रहा है.
ब्रोकर्स के पास क्लाइंट का ऐसा पैसा जो किसी इस्तेमाल में न आ सका हो वो क्लियरिंग कॉरपोरेशन का जाएगा. सेबी (Sebi) की मंशा ये है कि क्लाइंट का पैसा ब्रोकर के पास न जाए, ताकि दुरुपयोग की आशंका भी न हो. लेकिन ब्रोकर्स को चिंता है कि इससे उनकी ब्याज से होने वाली आमदनी प्रभावित होगी, तो अब इस पर भी रास्ता निकाला जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक, ब्रोकर्स को फ्लोट इनकम पर पूरा घाटा नहीं होगा. NSE क्लियरिंग से भी ब्रोकर्स को फ्लोट पर ब्याज संभव है. ब्याज पर ब्रोकर्स और NSE क्लियरिंग के बीच चर्चा जारी है. ICCL की तर्ज पर NSE क्लियरिंग की भी ब्याज की तैयारी कर रही है. फ्लोट वो क्लाइंट फंड जो अनयूज्ड और ब्रोकर के पास पड़ा है.
ये भी पढ़ें- 6 दिनों की ट्रेनिंग से मिला तगड़ी कमाई वाला बिजनेस आइडिया, 30 हजार लगाकर कमा लिया ₹16 लाख
कैसे तय होगा कि कितना ब्याज दें?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देखा जा रहा है कि रोजाना कितनी लिक्विडिटी की जरूरत है. लिक्विडिटी की जरुरत देखकर कहां निवेश करें, ये तय होगा. इंडस्ट्री सूत्रों का दावा कि करीब 1,00,000 करोड़ रुपये का फ्लोट है. निवेश का चुनाव लिक्विडिटी और सुरक्षा देखकर तय होगी. निवेश के माध्यम के हिसाब से ही ब्याज की दर तय होगी. ICCL, हफ्ते के मिनिमम बैलेंस पर 2.7% ब्याज देता है . सबसे सुरक्षित माध्यम में पैसा निवेश हो इस पर फोकस होगा.
ब्रोकर्स को फ्लोट इनकम पर नहीं होगा पूरा घाटा, ब्रोकर्स को ब्याज देने पर हो रही है चर्चा।
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 24, 2023
कितना तक होगा ब्याज और खबर का बाकी ब्यौरा दे रहे हैं ब्रजेश कुमार।
📺Zee Business LIVE - https://t.co/LpnkLKk9EB@BrajeshKMZee | #Brokers | @SEBI_India pic.twitter.com/ygYvrishzT
ब्रोकर्स की चिंता क्या थी?
ब्रोकर्स के पास रखा पैसा क्लियरिंग में जाने से आय पर चोट होगी. ब्रोकर्स को अभी इस जमा रकम पर ब्याज से कमाई होती थी. कई बार ब्रोकर्स के रोज के कामकाज में ये पैसा बतौर पूंजी था. ब्रोकर्स के टोटल इनकम का 15-30% तक फ्लोट से इनकम है.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए जरूरी खबर, तेज गर्मी से गेहूं फसल को बचाने के लिए करें ये काम, वरना होगा नुकसान
सेबी की चिंता क्या थी?
सेबी की मंशा कि ब्रोकर के पास पैसा न बचे, ताकि दुरुपयोग रूके. ग्राहकों का पैसा रखने वाले बैंकों के मुकाबले ब्रोकर पर सख्ती कम है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:00 PM IST