Tata Technologies IPO का प्राइस बैंड तय, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा- पैसे जरूर लगाएं
Tata Technologies IPO: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टक्नेालॉजीज (Tata Technologies) के IPO पर एक बड़ा अपडेट आया है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय किया है.
Tata Technologies IPO Latest Updates
Tata Technologies IPO Latest Updates
Tata Technologies IPO: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टक्नेालॉजीज (Tata Technologies) के IPO पर एक बड़ा अपडेट आया है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय किया है. टाटा टेक के IPO का प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी का IPO 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. टाटा टेक के आईपीओ पर जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर एवं मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा है कि टाटा टेक के आईपी पर पैसे जरूर लगाएं.
टाटा टेक की ओर से फाइनल किए गए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक, आईपीओ में टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) की पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल के 15% हिस्से के लिए 6,08,50,278 शेयरों की पेशकश की जाएगी. आईपीओ के तहत टाटा मोटर्स 11.4%, प्राइवेट इक्विटी फर्म अल्फा टीसी होल्डिंग्स 2.4% और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-1 1.2% हिस्सेदारी बेचेंगी.
टाटा मोटर्स ने कहा कि आईपीओ 22 नवंबर को खुलेगा और 24 नवंबर, 2023 को बंद होगा. Tata Technologies IPO के लीड बुक मैनेजर JM Financial Ltd, BofA Securities और Citigroup Global Markets India होंगे.
Tata Technologies: क्या है कंपनी का बिजनेस
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Tata Technologies का गठन 33 साल पहले हुआ था. टाटा टेक्नोलॉजीज प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल सर्विसेज के कारोबार से जुड़ी हुई है. यह कंपनी ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रियल हेवी मशीनरी और एयरोस्पेस सेक्टर्स को भी सर्विस मुहैया करती है. इसके अलावा कंपनी कारोबार के लिए ज्यादातर TATA Group पर निर्भर करती है, इसमें खास तौर पर टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर कंपनी शामिल हैं. बता दें कि इस कंपनी की प्रतिद्विंदी कंपनी Cyient, Infosys, KPIT Technologies, Persistent हैं.
09:21 AM IST