लिस्टिंग के बाद Tata Technologies का पहला रिजल्ट, प्रॉफिट में 15% का उछाल; जानें पूरी डीटेल
Tata Technologies Q3 Results: लिस्टिंग के बाद टाटा टेक्नोलॉजी ने पहला रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट में करीब 15 फीसदी और रेवेन्यू में 15 फीसदी का उछाल आया है. जानिए पूरी डीटेल.
Tata Technologies Q3 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजी ने तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. लिस्टिंग के बाद कंपनी का पहला रिजल्ट आया है. कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट सालाना 14.7% औऱ तिमाही 6.1% उछाल के साथ 170.2 करोड़ रुपए रही. रेवेन्यू 14.7% के सालाना ग्रोथ के साथ 1289.5 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर 1145 रुपए (Tata Technologies Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.
EBITDA में 15% का ग्रोथ दर्ज किया गया
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, टाटा टेक्नोलॉजी का ग्रॉस प्रॉफिट 6.9% के तिमाही और 12.2% के सालाना ग्रोथ के साथ 366.3 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग EBITDA सालाना 15.0% और तिमाही आधार पर 10.4% उछाल के साथ 236.6 करोड़ रुपए रहा. EBIT का ग्रोथ 15.2% रहा और यह 209.4 करोड़ रुपए रहा.
Q3 में कंपनी का मार्जिन कैसा रहा?
मार्जिन की बात करें तो Q3 के लिए ग्रॉस मार्जिन 28.4% रहा जो Q2 में 27.0% था. EBIT मार्जिन 16.2% रहा जो एक साल पहले 16.2% और सितंबर तिमाही में 14.8% था. नेट इनकम मार्जिन 13.2% रहा जो एक साल पहले 13.2% और Q2 में 12.6% था.
05:32 PM IST