Tata Group के दिग्गज स्टॉक पर Anil Singhvi बुलिश, 1-3 साल में 70% तक रिटर्न के लिए दी निवेश की सलाह
Tata Group Stock (नवरात्र SIP): मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने निवेशकों के लिए नवरत्न SIP में आज टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक (Tata Tech) को चुना है. उन्होंने इसमें अगले 1-3 साल के नजरिए से खरीदारी करने की सलाह दी है.
Navratna SIP: Tata Group Stock
Navratna SIP: Tata Group Stock
Tata Group Stock (नवरात्र SIP): नवरात्र में अच्छे फंडामेंटल वाले शेयरों के साथ मजबूत पोर्टफोलियो बनाने का भी शुभ मौका है. बेहतर आउटलुक और आकर्षक वैल्युएशन वाले ये शेयर लंबी अवधि में शानदार कमाई करा सकते हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने निवेशकों के लिए नवरत्न SIP में आज टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक (Tata Tech) को चुना है. उन्होंने इसमें अगले 1-3 साल के नजरिए से खरीदारी करने की सलाह दी है. इस शेयर में हर 10 फीसदी गिरावट में SIP करनी है.
Tata Tech: 1-3 साल में 70% रिटर्न संभव
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Tata Tech को नवरत्न SIP के लिए चुना है. इसमें खरीदारी की सलाह है. इसके लिए टारगेट 1250, 1400 और 1800 हैं. 1-3 साल का नजरिया लेकर चलें. इस स्टॉक में हर 10 फीसदी गिरावट पर SIP करें. बुधवार को शेयर 1048 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 70 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे सकता है.
Tata Tech पर क्यों बुलिश हैं मार्केट गुरु
अनिल सिंघवी का कहना है कि टाटा टेक, टाटा ग्रुप की कंपनी है. मजबूत प्रोमोटर्स के साथ मार्केट लीडर है. दुनिया की टॉप 2 ग्लोबल इंजीनियरिंग सर्विस प्रोवाइडर है. Software-defined व्हीकल टेक्नोलॉजी में बड़ी गेम चेंजर है. आगे के ग्रोथ ट्रिगर्स दमदार हैं. H2FY25 से BMW के साथ JV का कामकाज शुरू हुआ है. इससे अगले 6 महीने में रेवेन्यू आना शुरू हो जाएगा. वहीं, Agartas के साथ पार्टनरशिप का बड़ा फायदा होगा.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
उनका कहना है, कंपनी के फाइनेंशियल्स मजबूत हैं. 22% ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी) है. मजबूत ग्रोथ आउटलुक, FY26 तक आय 14.6% बढ़ने की उम्मीद है. कॉम्पिटिटर के मुकाबले वैल्यूएशन सस्ते हैं. Tata Tech 65.5x के पीई पर है जबकि KPIT Tech 72.1x के पीई पर है.
🌟#NavratriOnZee | नवरत्न SIP 🤑
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 10, 2024
💸Tata के इस शेयर में करें निवेश, होगी दमदार कमाई?
हर 10% की गिरावट पर क्यों करें खरीदारी?
अगले 1-3 साल में शेयर हो सकता है 2 गुना?💰#RatanTata #Tata #NavratnaSIP #StockMarket #Investment @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/ihZ1whsApw
09:59 AM IST