Tata Technologies का कमाल, टाटा ग्रुप का मार्केट कैप पहुंचा पहली बार 26 लाख करोड़ के पार
Tata Technologies ने ऐसा कमाल किया कि टाटा ग्रुप का मार्केट कैप पहुंचा पहली बार 26 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है. यह शेयर 162 फीसदी उछाल के साथ 1313 रुपए पर बंद हुआ.
Tata Technologies IPO की शेयर बाजार में बंपर लिस्टिंग हुई. 19 साल बाद आए टाटा ग्रुप के इस स्टॉक ने उम्मीद से बेहतर डेब्यू किया. जोरदार लिस्टिंग की बदौलत टाटा ग्रुप का मार्केट कैप पहली बार 26 लाख करोड़ के पार पहुंच गया. यह शेयर NSE पर 140% प्रीमियम पर 1200 रुपए पर लिस्ट हुई. पहले कारोबारी सत्र में यह शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले 162% उछाल के साथ 1313 रुपए (Tata Technologies Share Price) पर बंद हुआ.
Tata Technologies का मार्केट कैप 53300 करोड़ रुपए के पार
कारोबार के दौरान इंट्राडे में Tata Technologies Share 1400 रुपए तक पहुंचा था. इस कंपनी का मार्केट कैप 53300 करोड़ रुपए हो गया है. टाटा ग्रुप की 29 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं. 30 नवंबर क्लोजिंग के आधार पर टाटा ग्रुप की सबसे मूल्यवान कंपनी TCS है जिसका मार्केट कैुप 12.85 लाख करोड़ रुपए है.
140% के प्रीमियम पर दमदार लिस्टिंग के बाद टाटा टेक्नोलॉजीज का टॉप मैनेजमेंट
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 30, 2023
टाटा टेक्नोलॉजीज का फ्यूचर प्लान और बिजनेस मॉडल क्या है?
कहां होगा IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल?
आगे के लिए क्या है ग्रोथ आउटलुक?
देखें Tata Technologies के CEO & MD, वॉरेन हैरिस से स्वाति खंडेलवाल की… pic.twitter.com/fOsvweLk37
मार्केट कैप के लिहाज से टाटा ग्रुप की टॉप कंपनीज
इसके बाद Titan का स्थान आता है जिसका मार्केट कैप 3.04 लाख करोड़ रुपए है. टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 2.61 लाख करोड़ रुपए, टाटा स्टील का मार्केट कैप 1.56 लाख करोड़ रुपए, ट्रेंट का मार्केट कैप 95175 करोड़ रुपए, टाटा टाटा पावर का 87328 करोड़ रुपए, कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का 86705 करोड़ रुपए है.
CEO से समझिए आगे के लिए क्या है ग्रोथ आउटलुक?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इसमें कोई शक नहीं है कि Tata Technologies के निवेशक एक दिन में मालामाल हो गए. 15000 के निवेश पर निवेशकों ने 1 लॉट पर 21000 रुपए का तगड़ा मुनाफा बनाया है. कंपनी के CEO वॉरेन हैरिस ने जी बिजनेस से बात करते हुए कंपनी के फ्यूचर प्लान और बिजनेस मॉडल पर बात की. उन्होंने कहा कि इस फिस्कल कंपनी के पास ढे़र सारा काम है और आने वाले दिनों में इस मोमेंटम को बनाए रखने पर फोकस है. आईपीओ से जुटाई रकम का इस्तेमाल क्षमता विस्तार करने पर होगा. इस सेक्टर और कंपनी के आउटलुक को लेकर हम बुलिश हैं.
05:31 PM IST