Updater Services IPO Listing: शेयर ₹285 के भाव पर लिस्ट, जानें अनिल सिंघवी की सटीक राय
दोनों एक्सचेंज BSE और NSE पर Updater Services IPO लिस्ट हुई. IPO में जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए थे उन्हें निराशा हाथ लगी है. क्योंकि शेयर सपाट लिस्ट हुआ है. BSE पर Updater Services का शेयर 299 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ.
Updater Services IPO Listing: शेयर बाजार में बुधवार (4 अक्टूबर) को नई लिस्टिंग हुई. दोनों एक्सचेंज BSE और NSE पर Updater Services IPO लिस्ट हुई. IPO में जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए थे उन्हें निराशा हाथ लगी है. क्योंकि शेयर सपाट लिस्ट हुआ है. BSE पर Updater Services का शेयर 299 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. NSE पर शेयर 285 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. जबकि इश्यू प्राइस 300 रुपए था. बता दें IPO अंतिम दिन 2.96 गुना भरकर बंद हुआ था.
IPO लिस्टिंग पर अनिल सिंघवी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने IPO में सिर्फ ऊंचे जोखिम वाले निवेशकों के लिए लंबी अवधि के निवेश सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि शेयर को लिस्टिंग के बाद खरीदना बेहतर होगा. क्योंकि IPO का भाव महंगा था. अनिल सिंघवी ने कहा कि निवेशक शेयर को लिस्टिंग के बाद बड़ी गिरावट पर मिले तो ही खरीदें.
Updater Services IPO
- 25 से 27 सितंबर तक खुला
- प्राइस बैंड : 280-300 रुपए प्रति शेयर
- इश्यू साइज : 640 करोड़ रुपए
- OFS: 240 करोड़
- फ्रेश इश्यू: 400 करोड़
- लॉट साइज: 50 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 15,000 रुपए
Updater Services का बिजनेस
Updater Services का बिजनेस फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज और बिजनेस सपोर्ट सर्विसेज है. इसके तहत B2B ऑपरेट करती है. अलग-अलग सेक्टर में कंपनी के 2,797 कस्टमर्स हैं. इसमें P&G, ABFRL, Mircosoft, Hyundai Motor India जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:04 AM IST