IPO Listing: लिस्टिंग पर फुस्स हुआ इस कंपनी का आईपीओ, 12% नीचे आ गया शेयर का भाव
Godavari Biorefineries IPO Listing: आज Godavari Biorefineries के IPO की बाजार में लिस्टिंग हुई है. शेयर इशू प्राइस से 11-12% डिस्काउंट पर लिस्ट हुई है.
Godavari Biorefineries IPO Listing: शेयर बाजार में एथेनॉल बेस्ड केमिकल बनाने वाली कंपनी की सुस्त एंट्री हुई है. आज Godavari Biorefineries के IPO की बाजार में लिस्टिंग हुई है. शेयर इशू प्राइस से 11-12% डिस्काउंट पर लिस्ट हुई है. Godavari Biorefineries के आईपीओ के तहत इश्यू प्राइस 352 रुपये पर रखा गया था. इसके मुकाबले कंपनी का शेयर NSE पर 12.5% डिस्काउंट के साथ 308 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं, BSE पर 11.8% डिस्काउंट के साथ 310.55 पर लिस्ट हुआ है. एथेनॉल बेस्ड केमिकल बनाने वाली कंपनी 555 करोड़ का IPO लेकर आई थी, जिसमें 230 करोड़ OFS का साइज था. इसे कुल 1.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
NSE के आंकड़ों के मुताबिक, आरंभिक शेयर बिक्री के लिए रखे गए 1,12,74,739 शेयरों के मुकाबले 60,89,832 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 96 प्रतिशत अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 26 प्रतिशत बोलियां लगीं. गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड ने निर्गम खुलने से पहले एंकर (बड़े) निवेशकों से 166 करोड़ रुपये जुटाए थे.
आईपीओ में 325 करोड़ रुपये मूल्य के नए इक्विटी शेयर और प्रवर्तकों एवं एक निवेशक की तरफ से 230 करोड़ रुपये मूल्य तक के 65.27 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल था. इस तरह आईपीओ का कुल आकार 555 करोड़ रुपये था. पेशकश के लिए मूल्य दायरा 334-352 रुपये प्रति शेयर रखा गया था.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
नए निर्गम से मिला 240 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज भुगतान के लिए और शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. महाराष्ट्र स्थित गोदावरी बायोरिफाइनरीज भारत में एथनॉल आधारित रसायनों के प्रमुख उत्पादकों में से एक है. इसके उत्पाद पोर्टफोलियो में जैव-आधारित रसायन, चीनी, एथनॉल के विभिन्न ग्रेड और बिजली शामिल हैं.
10:16 AM IST