वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली कंपनी का IPO लिस्टिंग पर पस्त, इशू प्राइस से नीचे पहुंचा भाव; क्या करें निवेशक?
Afcons Infrastructure IPO Listing: अच्छी कंपनी होने के बावजूद इसके आईपीओ को ढीला रिस्पॉन्स मिला था. इसकी लिस्टिंग भी वैसी ही हुई है. शेयर इशू प्राइस के मुकाबले 7% नीचे लिस्ट हुआ है. इंफ्रा, इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन से जुड़े काम करती है.
Afcons Infrastructure IPO Listing: देश के बड़े बिजनेस घराने Shapoorji Pallonji Group की फ्लैगशिप कंपनी Afcons Infrastructure भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो गई है. अच्छी कंपनी होने के बावजूद इसके आईपीओ को ढीला रिस्पॉन्स मिला था. इसकी लिस्टिंग भी वैसी ही हुई है. शेयर इशू प्राइस के मुकाबले 7% नीचे लिस्ट हुआ है. इंफ्रा, इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन से जुड़े काम करती है.
Afcons Infrastructure के 5,430 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 440-463 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था. इसके मुकाबले इसका शेयर BSE पर 7% डिस्काउंट के साथ 430 रुपये पर लिस्ट हुआ है और NSE पर 8% डिस्काउंट के साथ 426 पर लिस्ट हुआ है. इसके बाद यह 9.31 प्रतिशत लुढ़कर 419.85 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप 16,680.87 करोड़ रुपये रहा.
अनिल सिंघवी ने Afcons IPO पर कहा कि कंपनी के आईपीओ को बहुत मजबूत रिस्पॉन्स नहीं मिला था, हालांकि कंपनी अच्छी है. उन्होंने इसमें लॉन्ग टर्म के लिहाज से निवेश की सलाह दी थी. लॉन्ग टर्म निवेशक इसे अपने पोर्टफोलियो में रखकर चल सकते हैं.
इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेस की दिग्गज कंपनी
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Afcons Infra अपने सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में से एक है. इसने दुनियाभर में काम किया है और शुरुआत से अब तक 30 देशों में प्रोजेक्ट पूरे कर चुके हैं. पिछले 11 साल से जून 2024 तक 17 देशों में 56,305 करोड़ के 79 प्रोजेक्ट पूरे किए हैं. यहां तक कि इसने अटल टनल बनाकर World Book of Records में अपना नाम दर्ज कराया है. कंपनी Strabag-Afcons JV का हिस्सा थी, जिसने हिमालयी क्षेत्र में 9.02 किलोमीटर लंबा अटल सुरंग बनाया है. इसका नाम 10,000 फीट ऊपर बने विश्व का सबसे लंबा हाईवे टनल के रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज है. इसके अलावा कंपनी, दिल्ली मेट्रो के फेज-3 निर्माण में भी काम कर चुकी है. कानपुर मेट्रो, उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक प्रोजेक्ट के साथ-साथ विदेशों में भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी है.
कंपनी के 5 प्रमुख बिजनेस वर्टिकल हैं-
1. मरीन और इंडस्ट्रियल
2. सरफेस ट्रांसपोर्ट
3. अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर
4. हाइड्रो और अंडरग्राउंड
5. तेल और गैस प्रोजेक्ट्स
महाराष्ट्र स्थित एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर में वर्तमान में प्रवर्तक तथा प्रवर्तक समूह की इकाइयों की 99 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी नए निर्गम से प्राप्त राशि में से 80 करोड़ रुपये का इस्तेमाल निर्माण उपकरण खरीदने, 320 करोड़ रुपये दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी के लिए, 600 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने और शेष राशि सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए रखेगी.
Afcons Infrastructure IPO Details
शापूरजी पालोनजी समूह की ढांचागत इंजीनियरिंग एवं निर्माण कंपनी एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश को 2.63 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, आरंभिक शेयर बिक्री में रखे गए 8,66,19,950 शेयरों के मुकाबले 22,78,13,728 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं.
गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित खंड को 5.05 गुना अभिदान मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 94 प्रतिशत अभिदान मिला. वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 3.79 गुना अभिदान मिला. एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एआईएल) ने आईपीओ खुलने के पहले एंकर (प्रमुख) निवेशकों से 1,621 करोड़ रुपये जुटाए थे. आईपीओ 1,250 करोड़ रुपये के नए शेयर और प्रवर्तक गोस्वामी इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से 4,180 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था.
11:05 AM IST