कल सुबह-सुबह मिलेगा बढ़िया IPO में पैसा लगाने का मौका, जान लें प्राइस बैंड समेत सारी डीटेल्स
Afcons Infrastructure IPO: इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट में काम करने वाली कंपनी Afcons Infrastructure का IPO खुल रहा है. ये आईपीओ 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक खुला रहेगा. निवेशक इसमें शुक्रवार से पैसा लगा सकते हैं. आप नीचे आईपीओ से जुड़ी डीटेल्स पढ़ सकते हैं.
Afcons Infrastructure IPO: Shapoorji Pallonji Group की एक और कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने को तैयार है. इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट में काम करने वाली कंपनी Afcons Infrastructure का IPO खुल रहा है. ये आईपीओ 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक खुला रहेगा. निवेशक इसमें शुक्रवार से पैसा लगा सकते हैं. आप नीचे आईपीओ से जुड़ी डीटेल्स पढ़ सकते हैं.
Afcons Infrastructure IPO Details
शापूरजी पालोनजी समूह की कंपनी Afcons Infrastructure Limited ने 25 अक्टूबर को खुलने वाले अपने 5,430 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 440-463 रुपये प्रति शेयर तय किया है. लॉट साइज 32 शेयरों का है. यानी कि एक लॉट में 32 शेयर मिलेंगे. 29 अक्टूबर, मंगलवार तक इसमें अप्लाई किया जा सकेगा.
एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ 1,250 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों और 4,180 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का मिक्स है. कंपनी ने कहा कि निर्गम का मूल्य दायरा 440-463 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और निवेशक न्यूनतम 32 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 32 के मल्टीपल्स में बोली लगा सकते हैं.
पैसों का क्या करेगी कंपनी?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने कहा कि आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल निर्माण उपकरण खरीदने, दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने और कुछ बकाया कर्ज के भुगतान में किया जाएगा. एफकॉन्स बुनियादी ढांचा क्षेत्र के पांच कारोबारी खंडों में काम करती है, जिसमें समुद्री और औद्योगिक, भूतल परिवहन, शहरी बुनियादी ढांचा, जलविद्युत और भूमिगत के साथ तेल और गैस शामिल हैं.
06:32 PM IST