₹700 का लेवल टच करेगा ये टॉप PSU बैंक शेयर, BUY का शानदार मौका? नोट करें अगला टारगेट
Top PSU Bank Share to Buy: SBI के स्टॉक को ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपने इन्वेस्टमेंट आइडिया में शामिल किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत बैलेंस शीट वाले इस बैंक स्टॉक में आगे तगड़ा आने की उम्मीद है.
Top PSU Bank Share to Buy
Top PSU Bank Share to Buy
Top PSU Bank Share to Buy: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बीच चुनिंदा क्वॉलिटी PSU शेयरों में निवेश का मौका बन रहा है. इन स्टॉक्स के फंडामेंटल दमदार हैं और आगे ग्रोथ ट्रैक बेहतर है. ये शेयर दमदार रिटर्न देने का दम रखते हैं. इनमें एक शेयर टॉप PSU बैंक SBI है. देश के सरकारी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक SBI के स्टॉक को ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अपने इन्वेस्टमेंट आइडिया में शामिल किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत बैलेंस शीट वाले इस बैंक स्टॉक में आगे तगड़ा आने की उम्मीद है. गुरुवार (14 सितंबर) को सपाट कारोबार देखने को मिला.
SBI: ₹700 का लेवल टच करेगा
मोतीलाल ओसवाल ने SBI के स्टॉक में निवेश की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 700 रुपये रखा है. 13 सितंबर 2023 को शेयर 596 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर आगे करीब 17 फीसदी का उछाल दिखा सकता है. इस साल अब तक शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न रहा है. हालांकि, 5 साल का रिटर्न देखें तो शेयर 100 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. 14 सितंबर 2023 को शेयर 596.60 पर सपाट बंद हुआ.
SBI: क्यों बुलिश हुआ Motilal Oswal
Motilal Oswal का कहना है कि हायर प्रोविजनिंग के चलते बैंक ने अपनी बैलेंस शीट मजबूत की है. Q1FY24 में अपना PCR बढ़ाकर 91 फीसदी कर दिया है. फ्लोटिंग लोन्स के दमदार मिक्स का फायदा बैंक को री-प्राइसिंग पर हो सकता है. इससे बैंक की ब्याज से इनकम को सपोर्ट मिलेगा. इसके चलते कुल अर्निंग्स और डिपॉजिट लागत में भी इजाफा होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज हाउस का कहना है, PSU Bank Stocks में एसबीआई सबसे बेहतर PCR पोजिशन में है. मजबूत लायबिलिटी फ्रेंचाइजी और बेहतर ऑपरेटिंग प्रॉफिट है. FY25 में 1 फीसदी RoA और 17.8 फीसदी RoE का अनुमान है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:43 PM IST