Top 6 Midcap Stocks To Buy: मिडकैप के इन 6 स्टॉक्स में होगा मोटा मुनाफा, एक्सपर्ट्स से जाने 3-12 महीने के लिए टारगेट प्राइस
Top 6 Midcap Stocks To Buy: एक्सपर्ट ने 6 मिडकैप स्टॉक्स को 3-12 महीने के लिए निवेश के लिए चुना है. इन स्टॉक्स की मदद से आप अपने लिए शानदार पोर्टफोलियो तैयार कर सकते हैं.
Midcap Stocks: अगर आप शेयर बाजार के निवेशक हैं और मीडियम टर्म में मोटा रिटर्न पाना चाहते हैं तो मिडकैप स्टॉक्स शानदार विकल्प माने जाते हैं. बाजार के जानकारों के मुताबिक, मिडकैप स्टॉक्स में वोलाटिलिटी लार्जकैप से थोड़ा ज्यादा और रिटर्न स्मॉलकैप के मुकाबले थोड़ा कम होता है. यह अग्रेसिव निवेशकों के लिए होता है. जी बिजनेस के साथ खास बातचीत में आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी और चेस अल्फा इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के विश्वेश चौहान ने 3-3 स्टॉक्स को चुना है. दोनों एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म, मीडियम टर्म और लॉन्ग टर्म के लिए 1-1 पसंदीदा स्टॉक्स बताए हैं. आइए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
सिद्धार्थ सेडानी के मिडकैप स्टॉक्स
1>> एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए NRB Bearing को चुना है. अगले 9-12 महीने का टारगेट 174 रुपए का दिया गाय है. अभी यह स्टॉक 143 रुपए के स्तर पर है.
2>> मिडटर्म के लिए Kajaria Ceramics को चुना गया है. इसके लिए टारगेट 1231 रुपए का है. यह शेयर 1130 रुपए के स्तर पर है.
TRENDING NOW
3>> शॉर्ट टर्म के लिए Supreme Industries को चुना गया है. इसके लिए टारगटे 2730 रुपए का है. यह शेयर 2625 रुपए के स्तर पर है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 13, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Supreme Industries
Positional Term- Kajaria Ceramics
Long Term- NRB Bearing@AnilSinghvi_ @s_sedani05 #StockToBuy #StockMarket pic.twitter.com/G1et0izAMQ
विश्वेश चौहान के बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स
1>> लॉन्ग टर्म के लिए Ashoka Buildcon को चुना गया है. इसके लिए टारगेट 120 रुपए का दिया गया है. यह शेयर 82 रुपए के स्तर पर है. 68 रुपए के स्तर पर स्टॉपलॉस रखें. यह टारगेट 9-12 महीने का है.
2>> मिडटर्म यानी पोजिशनल आधार पर Latent View Analytics को चुना गया है. अगले 3-6 महीने का टारगेट 440 रुपए तक का है. 330 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 365 रुपए के स्तर पर है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 13, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए चेस एल्फा इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के विश्वेश चौहान से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Anupam Rasayan
Positional Term- Latent View Analytics
Long Term- Ashoka Buildcon@AnilSinghvi_ @Vishvesh03 #StockToBuy pic.twitter.com/odZKyp2h6q
3>> शॉर्ट टर्म यानी 1-3 महीने के लिए Anupam Rasayan को चुना गया है. यह शेयर 965 रुपए के स्तर पर है. 900 रुपए का स्टॉपलॉस रखें और टारगेट 1100 रुपए का दिया गया है जो इसका ऑल टाइम हाई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:34 PM IST