1 साल के लिए खरीदें ये 5 शेयर, मिल सकता है तगड़ा मुनाफा
Nuvama Top- 5 Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने 12 महीने के नजरिए से 5 दमदार स्टॉक्स पर खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों Torrent Pharma, Fortis Healthcare, Sun Tv, PNC Infra, PCBL में पैसा लगाना है.
Nuvama long term Stocks pick
Nuvama long term Stocks pick
Nuvama Top- 5 Stocks to Buy: विदेशी बाजारों से स्थिर संकेत हैं. कल US और UK के बाजार बंद थे. घरेलू बाजारों में रिकॉर्ड तेजी के बीच ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली भी देखने को मिल रही है. वहीं, तिमाही नतीजों के बाद कई क्वालिटी स्टॉक्स में खरीदारी का मौका बन रहा है.
ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने 12 महीने के नजरिए से 5 दमदार स्टॉक्स पर खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों Torrent Pharma, Fortis Healthcare, Sun Tv, PNC Infra, PCBL में पैसा लगाना है. ये शेयर 31 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं.
Torrent Pharma
Nuvama ने Torrent Pharma पर BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 3,000 रुपये प्रति शेयर है. 27 मई 2024 को शेयर 2,648 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्टॉक में आगे 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Fortis Healthcare
Nuvama ने Fortis Healthcare पर BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 535 रुपये प्रति शेयर है. 27 मई 2024 को शेयर 454 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्टॉक में आगे 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Sun Tv Network
Nuvama ने Sun Tv Network पर BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 800 रुपये प्रति शेयर है. 27 मई 2024 को शेयर 637 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्टॉक में आगे 26 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
PNC Infra
Nuvama ने PNC Infra पर BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 669 रुपये प्रति शेयर है. 27 मई 2024 को शेयर 528 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्टॉक में आगे 27 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
PCBL
PCBL ने PNC Infra पर BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 323 रुपये प्रति शेयर है. 27 मई 2024 को शेयर 246 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्टॉक में आगे 31 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:46 AM IST