इन 2 शेयरों में होगी मोटी कमाई, तुरंत करें खरीदारी, विदेशी ब्रोकरेज फर्म है बुलिश
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने सेक्टर के 2 दमदार फंडामेंटल वाले शेयरों को पिक किया है. इन पर कवरेज के साथ बुलिश रेटिंग दी है.
शेयर बाजार में इन दिनों रिकॉर्ड रैली जारी है. सेंसेक्स, निफ्टी समेत अन्य प्रमुख इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे. बाजार में निवेशकों की लगातार बढ़ती संख्या से सपोर्ट मिल रहा. इसका फायदा ब्रोकर्स और वेल्थ मैनेजर्स सेक्टर के शेयर फोकस में हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने सेक्टर के 2 दमदार फंडामेंटल वाले शेयरों को पिक किया है. इन पर कवरेज के साथ बुलिश रेटिंग दी है.
सेक्टर के लिए दमदार फंडामेंटल
ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक देश की आर्थिक ग्रोथ और सेविंग के फाइनलाइजेशन से वेल्थ मैनेजर्स की स्थिति अच्छी है. इंडियन वेल्थ मैनेजर्स (IWMs) की AUMs FY24-27 तक दोगुना होने का अनुमान है. अनुमान ये भी है कि FY24-27E में 22% CAGR PAT हो सकती है. इसकी वजह अच्छा इनफ्लो और ऑपरेशन से फायदा होगा.
कारोबारी ग्रोथ से चमकेगा सेक्टर
ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक ब्रोकर्स और वेल्थ मैनेजर्स नए एरिया में नेटवर्क विस्तार करेंगे. इससे ट्रेल फीस की हिस्सेदारी में बढ़त संभव है, जिसमें FY27E तक 70-75% ग्रोथ का अनुमान है. UHNI सेगमेंट का FY27E ARR का शेयर बढ़कर आय का 75% होने की उम्मीद है.
तुरंत खरीदारी के लिए 2 शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Jefferies ने 360 ONE WAM पर खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है. शेयर पर 900 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी सबसे बड़ा वेल्थ मैनेजर है. FY24-27E में नेटवर्क विस्तार और बढ़ते ग्राहक को वेल्थ कारोबार के AUM में 25% CAGR बढ़त की उम्मीद है.
Jefferies ने Nuvama Wealth Management पर भी कवरेज शुरू किया है. साथ ही खरीदारी के साथ 6000 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक वेल्थ फ्रेंचाइज में लगातार बढ़त देखने को मिल रहा. कुल आय में 60% हिस्सा वेल्थ मैनेजमेंट कारोबार से आता है. आगे FY23-27E में RM नेटवर्क दोगुना हो जाएगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:17 PM IST