इंडियन इकोनॉमी के आ रहे अच्छे दिन, कामकाजी लोगों की संख्या 18 करोड़ बढ़ेगी
ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म Jefferies ने कहा कि 2045 तक भारत में वर्किंग पॉप्युलेशन में कम से कम 18 करोड़ नए लोग शामिल होंगे. यह इंडियन इकोनॉमी के लिए बड़ी अच्छी खबर है. मौजूदा समय में भारत की कामकाजी लोगों की संख्या 96.1 करोड़ है.
Jefferies On Working Age Population.
Jefferies On Working Age Population.
भारत की डेमोग्राफी आने वाले वर्षों में देश के विकास में बड़ी भूमिका निभाएगी. 2045 तक देश में कामकाजी लोगों की संख्या में 17.9 करोड़ का इजाफा होगा. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. मौजूदा समय में भारत की कामकाजी लोगों की संख्या 96.1 करोड़ है और बेरोजगारी दर पांच वर्ष के निचले स्तर पर है. वैश्विक निवेश फर्म जेफरीज की ओर से कहा गया कि भारत में कामकाजी लोगों की संख्या (25 से 64 वर्ष की आयु) में इजाफा हो रहा है और कुल आबादी का एक बड़ा हिस्सा सेविंग्स और निवेश को लेकर सकारात्मक है.
कामकाजी महिलाओं की संख्या बढ़ रही है
रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में कामकाजी लोगों में महिलाओं की संख्या बढ़ रही है, जो कि लेबर फोर्स बढ़ने की अहम वजह है. जेफरीज की ओर से ताजा नोट में कहा गया है कि कामकाजी लोगों की संख्या में बढ़ोतरी में धीमापन 2030 से आना शुरू हो जाएगा.
श्रम बल भागीदारी दर 50% के पार
सांख्यिकी मंत्रालय की ओर से अगस्त में जारी किए गए डेटा के मुताबिक, भारत में श्रम बल भागीदारी दर (एलएफपीआर) 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों में अप्रैल-जून में बढ़कर 50.1 फीसदी हो गई है, जोकि अप्रैल-जून 2023 में 48.8 फीसदी थी, जो दिखाता है कि देश में रोजगार में इजाफा हो रहा है.
10 सालों में 17 करोड़ नौकरियां मिली हैं
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इस साल अप्रैल से जून की अवधि में 15 वर्ष या उससे अधिक की उम्र की महिलाओं में एलएफपीआर दर बढ़कर 25.2 फीसदी हो गई है, जोकि 2023 की समान अवधि में 23.2 फीसदी थी. आरबीआई के डेटा के मुताबिक, पिछले दस वर्षों में देश में करीब 17 करोड़ लोगों को नौकरियां मिली हैं. देश में 2023-24 में 64.33 करोड़ लोगों को पास रोजगार था. 2014-15 में यह आंकड़ा 47.15 करोड़ था.
03:33 PM IST