BSE Share Price: विदेशी ब्रोकरेज ने 50% बढ़ाया टारगेट प्राइस, Motilal Oswal भी बुलिश; लेकिन...
BSE Share Price: भारतीय स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयर को लेकर हालिया ब्रोकरेज रिपोर्ट्स में महत्वपूर्ण बदलाव सामने आए हैं. जेफ्रीज ने BSE पर अपनी रेटिंग को अपडेट किया है.
BSE Share Price: देश की दिग्गज स्टॉक एक्सचेंज Bombay Stock Exchange के शेयरों पर विदेशी ब्रोकरेज की अहम रिपोर्ट आई है. विदेशी ब्रोकरेज Jefferies ने शेयर पर अपने टारगेट प्राइस को 50% बढ़ाया है, लेकिन ट्रेड लेने से पहले निवेशकों को ये जान लेना है कि एक्चुअल अपसाइड है या नहीं. वैसे, Motilal Oswal ने भी इस स्टॉक पर बुलिश टारगेट दिया है.
Brokerage Report on BSE Share
भारतीय स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को लेकर हालिया ब्रोकरेज रिपोर्ट्स में महत्वपूर्ण बदलाव सामने आए हैं. जेफ्रीज ने BSE पर अपनी रेटिंग को अपडेट किया है. जेफ्रीज की रिपोर्ट में रेटिंग और टारगेट प्राइस में बदलाव किया गया है. जेफ्रीज ने BSE की रेटिंग को "Underperform" से बढ़ाकर "HOLD" कर दिया है. वहीं, अपने पुराने टारगेट प्राइस को 3500 रुपये से बढ़ाकर 5250 रुपये कर दिया है, जोकि 50% की बढ़ोतरी है. हालांकि, ध्यान रखें कि जेफ्रीज का टारगेट प्राइस मौजूदा शेयर भाव के मुकाबले 3% नीचे है. BSE Stock Price मंगलवार को 5% से ज्यादा की तेजी के साथ 5420 रुपये के आसपास चल रहा है.
BSE Share Outlook
ब्रोकरेज का कहना है कि SEBI की सख्ती के कारण F&O (फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस) वॉल्यूम में 70% की गिरावट आई है. इसके चलते ब्रोकर्स को ब्रोकरेज फीस बढ़ानी पड़ सकती है. एक्सचेंज कंपनियों में सुधार की उम्मीद है. BSE और अन्य एक्सचेंज कंपनियों को अपग्रेड मिलने की संभावना है. वॉल्यूम में 40% की बढ़त देखी गई है, जो छोटे और मध्यम निवेशकों के बढ़ते रुझान को दिखाता है. इंस्टीट्यूशनल वॉल्यूम पर निर्भर ब्रोकर्स, जैसे NUVAMA, पर SEBI की नई नीतियों का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा.
मार्केट शेयर की स्थिति
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऑप्शन ट्रेडिंग में NSE का मार्केट शेयर 84% है. BSE का मार्केट शेयर 13% से बढ़कर 16% हो गया है (महीने-दर-महीने).
Motilal Oswal on BSE
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी BSE पर अपनी रिपोर्ट जारी की है. उन्होंने BSE के लिए लक्ष्य मूल्य 6500 रुपये तय किया है, जो इसके पिछले क्लोजिंग भाव के मुकाबले 26% का अपसाइड है.
11:20 AM IST