BSE के शेयरों ने कराया बड़ा नुकसान, 16% तक गिरा स्टॉक; SEBI की एक चिट्ठी ने बिगाड़ा मामला
मार्केट रेगुलेटरी SEBI की ओर से शुक्रवार की रात को एक चिट्ठी आने के बाद ही BSE के शेयरों में दबाव दिखने का अनुमान था और बाजार खुलते ही स्टॉक एक्सचेंज के शेयरों में जबरदस्त गिरावट आ गई.
Bombay Stock Exchange (BSE Share Price) के शेयरों में आज सोमवार को तगड़ी गिरावट आई है. मार्केट रेगुलेटरी SEBI की ओर से शुक्रवार की रात को एक चिट्ठी आने के बाद ही शेयरों में दबाव दिखने का अनुमान था और बाजार खुलते ही स्टॉक एक्सचेंज के शेयरों में जबरदस्त गिरावट आ गई. ओपनिंग के बाद ही शेयरों में 16% तक की गिरावट दर्ज हुई. सुबह 11 बजे स्टॉक 381 अंकों (11.87%) की गिरावट लेकर 2,875 रुपये प्रति शेयर के भाव पर चल रहा था.
क्या है मामला?
दरअसल, मार्केट रेगुलेटर सेबी ने BSE से नोशनल वैल्यू पर रेगुलेटरी फीस भरने को कहा है. BSE को शुक्रवार को भेजी गई चिट्ठी में सेबी ने रेगुलेशन के तहत सालाना टर्नओवर फीस की परिभाषा भी एक बार फिर से दोहराई है. इस चिट्ठी में कहा गया है कि BSE को ऑप्शंस पर प्रीमियम नहीं नोशनल वैल्यू पर रेग्युलेटरी फी देनी होगी. नोशनल वैल्यू के हिसाब से बकाया फीस भी भरने को कहा है. सेबी ने कहा कि BSE फीस की बकाया रकम 1 महीने में ब्याज सहित भरे. रेगुलेटरी एजेंसी ने अपनी चिट्ठी में कहा कि SECC रेगुलेशन में टर्नओवर का मतलब साफ है. 2006-07 में BSE ने सिर्फ एक तिमाही की फीस भरी और शुरुआत से ही BSE ने प्रीमियम वैल्यू पर ही फीस भरी.
रेग्युलेटरी फी FY25 के अडजस्टेड मुनाफे का 21% हिस्सा है. ट्रांजेक्शन चार्जेज 25% और क्लीयरिंग चार्जेज 10%बढ़ते हैं तो सिर्फ 2-5% का इम्पैक्ट होता है. वहीं नोशनल वैल्यू पर फी से EPS पर 15 -18% का इम्पैक्ट पड़ेगा. NSE (National Stock Exchanges) नोशनल वैल्यू पर टैक्स भरता है.
ब्रोकरेज ने घटा दिया टारगेट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सेबी के चिट्ठी के बाद Jefferies ने BSE पर पर अपना टारगेट घटा दिया है. Buy से डबल डाउनग्रेड करते हुए ब्रोकरेज ने इसे HOLD पर कर दिया है. करंट मार्केट प्राइस 3210 पर चल रहा है और जेफरीज ने अपने 3000 के टारगेट को घटाकर 2900 कर दिया है.
11:26 AM IST