झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के शेयर में बरसेगा मुनाफा, ब्रोकरेज बुलिश; 38% अपसाइड के लिए BUY की सलाह
Stocks to Buy: मैनेजमेंट के ग्रोथ आउटलुक को लेकर कॉन्फिडेंट है. बीते सालभर में शेयर कुछ खास नहीं चला है. हालांकि, बीते हफ्ते शेयर ने 6-7 फीसदी का उछाल आया है.
Jhunjhunwala Portfolio Stock
Jhunjhunwala Portfolio Stock
Stocks to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच इंश्योरेंस सेक्टर का शेयर स्टार हेल्थ (Star Health) एनॉलिस्ट मीट के बाद ब्रोकरेज की रडार पर आया है. शुक्रवार (28 जून) को स्टॉक में कारोबारी सेशन के दौरान 4.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई. ब्रोकरेज हाउसेस का कहना है कि कंपनी का फोकस मार्केट शेयर बढ़ाने के साथ-साथ प्रॉफिटेबल ग्रोथ पर है. मैनेजमेंट के ग्रोथ आउटलुक को लेकर कॉन्फिडेंट है. बीते सालभर में शेयर कुछ खास नहीं चला है. हालांकि, बीते हफ्ते शेयर ने 6-7 फीसदी का उछाल आया है.
Star Health: ₹730 तक जाएगा भाव
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने स्टार हेल्थ पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 730 रुपये रखा है. 27 जून 2024 को शेयर का भाव 529 पर सेटल हुआ था. इस तरह करं भाव से स्टॉक में आगे करीब 38 फीसदी का जोरदार उछाल आ सकता है. ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने स्टार हेल्थ पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है. 12 महीने के नजरिए से टारगेट प्राइस 660 रुपये रखा है.
स्टार हेल्थ झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में शामिल है. रेखा झुनझुनवाला की मार्च 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के आधार पर स्टार हेल्थ में उनकी होल्डिंग 17.2% है. इसकी मार्केट वैल्यू 5,563 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Star Health: क्या ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है, स्टार हेल्थ का फोकस प्रॉफिटेबल ग्रोथ पर है. मैनेजमेंट ग्राहकों को बेहतर सॉल्यूशन उपलब्ध कराने के साथ मुनाफा बढ़ाने की स्ट्रैटजी पर काम कर रहा है. डिस्ट्रिब्यूशन एक्सपेंशन पर कंपनी निवेश जारी रखेगी. अगले 2-3 साल में कंपनी का टारगेट एजेंट को 10 लाख तक पहुंचाना है. कंपनी बैंक, NBFCs और कॉरपोरेट एजेंट्स के साथ पार्टनरशिप कर रही है. डिजिटल टेक्नोलॉजी पर कंपनी लगातार निवेश कर रही है. इसमें क्लाउड और बेहतर ऐप डेवलप करना शामिल है.
नुवामा का कहना है, कंपनी ने FY28 तक के लिए टारगेट रखा है. इसमें रेवेन्यू डबल करना और नेट मुनाफा तीन गुना करना शामिल है. साथ ही कंपनी रिटेल हेल्थ मार्केट शेयर 35 फीसदी तक करेगी. FY25 में COR में 100 बेसिस प्वाइंट सुधार का लक्ष्य रखा है. बेहतर बिजनेस आउटलुक को देखते हुए कंपनी पर पॉजिटव रुख है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:20 PM IST