12 महीने के लिए पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 क्वॉलिटी शेयर, होगा शानदार मुनाफा
Nuvama 5 Top Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने दमदार फंडामेंटल वाले ऐसे 5 क्वॉलिटी स्टॉक्स में BUY की सलाह दी है. इन शेयरों में Polycab India, Apl Apollo, VBL, Amara Raja, Venus Pipes शामिल हैं.
Nuvama Top 5 stocks to buy
Nuvama Top 5 stocks to buy
Nuvama 5 Top Stocks to Buy: शेयर बाजार में बुल रन बना हुआ है. बेंचमार्क इंडेक्स हर दिन नया हाई बना रहे है. इस तेजी वाले बाजार में अभी भी अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर खरीदारी के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने दमदार फंडामेंटल वाले ऐसे 5 क्वॉलिटी स्टॉक्स में BUY की सलाह दी है. इन शेयरों में Polycab India, Apl Apollo, VBL, Amara Raja, Venus Pipes शामिल हैं. ये स्टॉक्स अगले 12 महीने में 19 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दे सकते हैं.
Polycab India
ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने Polycab India को लॉन्ग टर्म पिक बनाया है. 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 7700 रुपये दिया है. 4 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 6661 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 16% रिटर्न मिल सकता है.
Apl Apollo
ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने Apl Apollo को लॉन्ग टर्म पिक बनाया है. 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1880 रुपये दिया है. 4 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 1580 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 19% रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
VBL
ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने VBL को लॉन्ग टर्म पिक बनाया है. 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1865 रुपये दिया है. 4 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 1621 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 15% रिटर्न मिल सकता है.
Amara Raja
ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने Amara Raja को लॉन्ग टर्म पिक बनाया है. 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2000 रुपये दिया है. 4 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 1692 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 18% रिटर्न मिल सकता है.
Venus Pipes
ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने Venus Pipes को लॉन्ग टर्म पिक बनाया है. 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2400 रुपये दिया है. 4 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 2063 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 16% रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:59 AM IST