लॉन्ग टर्म के लिए 5 क्वॉलिटी शेयर, पोर्टफोलियो में रख लें; 25% तक मिल जाएगा रिटर्न
Top 5 Stocks to Buy for Long Term: ब्रोकरेज हाउसेस ने अलग-अलग सेक्टर के चुनिंदा सेक्टर्स पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. यहां हमने 5 क्वॉलिटी शेयर चुने हैं. इन स्टॉक्स में Kirloskar Oil Engines, Prestige Estates, Satin Creditcare, Affle India, Maruti शामिल हैं.
Top 5 Stocks to Buy
Top 5 Stocks to Buy
Top 5 Stocks to Buy for Long Term: शेयर बाजार में लंबी अवधि का नजरिया अच्छा रिटर्न दिला सकता हैं. कॉरपोरेट अपडेट्स, रिजल्ट और मार्केट सेंटीमेंट्स के चलते कई दमदार शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आते हैं. मार्केट मूवमेंट्स को देखते हुए ब्रोकरेज हाउसेस ने अलग-अलग सेक्टर के चुनिंदा सेक्टर्स पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. यहां हमने 5 क्वॉलिटी शेयर चुने हैं. इन स्टॉक्स में Kirloskar Oil Engines, Prestige Estates, Satin Creditcare, Affle India, Maruti शामिल हैं. निवेशकों को इन शेयरों में अगले एक साल में 25 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Kirloskar Oil Engines
Kirloskar Oil Engines के शेयर पर मोतीलाल ओसवाल ने BUY रेटिंग दी है. टारगेट 840 रखना है. 10 जनवरी को 2024 को शेयर 675 के भाव पर सेटल हुआ था. इस तरह यह शेयर आगे 25 फीसदी का शानदार रिटर्न दे सकता है.
Prestige Estates
Prestige Estates के शेयर पर नुवामा ने BUY रेटिंग दी है. टारगेट 1,596 रखना है. 10 जनवरी को 2024 को शेयर 1359 के भाव पर सेटल हुआ था. इस तरह यह शेयर आगे 18 फीसदी का शानदार रिटर्न दे सकता है.
Satin Creditcare
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Satin Creditcare के शेयर पर SBI सिक्युरिटीज ने BUY रेटिंग दी है. टारगेट 324 रखना है. 10 जनवरी को 2024 को शेयर 271 के भाव पर सेटल हुआ था. इस तरह यह शेयर आगे 20 फीसदी का शानदार रिटर्न दे सकता है.
Affle India
Affle India के शेयर पर शेयरखान ने BUY रेटिंग दी है. टारगेट 1535 रखना है. 10 जनवरी को 2024 को शेयर 1271 के भाव पर सेटल हुआ था. इस तरह यह शेयर आगे 21 फीसदी का शानदार रिटर्न दे सकता है.
Maruti
Maruti के शेयर पर शेयरखान ने BUY रेटिंग दी है. टारगेट 12257 रखना है. 10 जनवरी को 2024 को शेयर 9994 के भाव पर सेटल हुआ था. इस तरह यह शेयर आगे 23 फीसदी का शानदार रिटर्न दे सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवारजर से परामर्श कर लें.)
08:30 AM IST