Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
बाजार में पैसा लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep jain) ने एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन (11 नवंबर) को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. हालांकि बाजार ने शुरुआत भी गिरावट के साथ ही की थी. बाजार में गिरावट का दौर देखते हुए निवेशकों को खरीदारी करते वक्त सावधानी बरतनी की सलाह रहेगी. हालांकि बाजार में गिरावट आती है तो भी निवेशकों के पास पैसा लगाने का बढ़िया मौका होता है. बाजार में पैसा लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep jain) ने एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. रिटेल इन्वेस्टर को अगर दमदार कमाई करनी है तो इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. खरीदारी के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस भी नोट कर लीजिए.
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Themis Medicare को चुना है. एक्सपर्ट ने फार्मा सेक्टर से इस शेयर को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस साल पहली बार उन्होंने इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना है. ये कंपनी हॉस्पिटल बिजनेस में काफी काम करती है.
💎जैन सा'ब के GEMS... आज Themis Medicare को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 11, 2024
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch pic.twitter.com/U60I9iq87A
Themis Medicare - Buy
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
CMP - 279
Target Price - 330
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
ये कंपनी 1952 से काम कर रही है. कंपनी की बैलेंसशीट बढ़िया है. कंपनी पर काफी कम कर्ज है. कंपनी का डेट इक्विटी रेश्यो 0.02 फीसदी है, जो कि ना के बराबर है. पिछले 3 साल में सेल्स की ग्रोथ 18-19 फीसदी रही है. पिछले 5 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 41 फीसदी रही है.
तिमाही नतीजों की बात करें तो मार्जिन बढ़ा है. इसके अलावा मुनाफे में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी के तिमाही नतीजों के मुताबिक, कंपनी ने 12 करोड़ रुपए के सामने 17 करोड़ रुपए का ऑपरेटिंग प्रॉफिट रहा है. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 67 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:34 PM IST