उतार-चढ़ाव वाले बाजार में भी चढ़ेगा ये डिफेंस शेयर; छुएगा ₹230 का लेवल, नोट कर लें टारगेट
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगाया जा सकता है. मार्केट से कमाई करनी है तो इस शेयर को पोर्टफोलियो में एक्सपर्ट के भरोसे से शामिल कर सकते हैं.
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन (24 अक्टूबर) के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बाजार हरे निशान के साथ तो खुले थे लेकिन बाद में बाजार में गिरावट दर्ज हुई. शेयर बाजार ने ओपनिंग हरे निशान के साथ की लेकिन बाद में बाजार में मुनाफावसूली का दौर देखने को मिला. इस मुनाफावसूली के बीच रिटेल इन्वेस्टर के पास पैसा लगाने का मौका है. रिटेल इन्वेस्टर अगर किसी स्टॉक में दांव लगाना चाहते हैं मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगाया जा सकता है. मार्केट से कमाई करनी है तो इस शेयर को पोर्टफोलियो में एक्सपर्ट के भरोसे से शामिल कर सकते हैं.
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Avantel Ltd को चुना है. एक्सपर्ट ने पहले भी इस शेयर को कई बार खरीरादी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने तिमाही नतीजों के बाद इस शेयर में खरीदारी की राय दी है. कंपनी की टॉप लाइन भी बढ़ी है.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 24, 2024
आज Avantel Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और
टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch pic.twitter.com/SRw08b3dZ5
Avantel Ltd - Buy
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
CMP - 166
Target Price - 210/230
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
तिमाही नतीजों की बात करें तो सितंबर 2023 में कंपनी ने 17 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और सितंबर 2024 में 24 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी की क्रेडिट रेटिंग अच्छी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 54 फीसदी है और सेल्स की ग्रोथ 42 फीसदी के आसपास है. कंपनी की ऑर्डर बुक बढ़िया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:04 PM IST