दबाव वाले बाजार में खरीदें ये 3 दमदार Midcap Stocks, पोर्टफोलियो को बनाएंगे कलरफुल; जानें टारगेट
Midcap Stocks to BUY: मिडकैप्स में जबरदस्त करेक्शन आया है. हालांकि, अब सुधार भी देखा जा रहा है. निवेशकों को क्वॉलिटी स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए. एक्सपर्ट ने 3 ऐसे ही स्टॉक्स का चयन किया है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Midcap Stocks to BUY: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. 85 अंकों की मजबूती के साथ निफ्टी ने 22096 पर क्लोजिंग दिया है. अब बाजार मंगलवार को ही खुलेगा, क्योंकि सोमवार को होली की छुट्टी रहेगी. बाजार का मूड धीरे-धीरे सुधरता दिख रहा है. मिडकैप इंडेक्स में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली. निवेशकों को इस सेगमेंट में क्वॉलिटी स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए 3 क्वॉलिटी स्टॉक्स का चयन किया है.
PNC Infra Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने PNC Infra को चुना है. यह शेयर 1.4 फीसदी की तेजी के साथ 430 रुपए पर बंद हुआ. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 475 रुपए है जो ऑल टाइम हाई है. 52 वीक लो 261 रुपए है. दिसंबर तिमाही का रिजल्ट मजबूत था. आउटलुक हेल्दी है. अगले 9-12 महीने का टारगेट 550 रुपए का दिया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 28 फीसदी ज्यादा है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 22, 2024
Short Term- Redington
Positional Term- Isgec Heavy Engineering
Long Term- PNC Infra#SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_ @vikassethi_SF pic.twitter.com/ZoC1n9ehEn
Isgec Heavy Engineering Share Price
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने इंजीनियरिंग स्टॉक Isgec Heavy Engineering को चुना है. यह शेयर तीन फीसदी की तेजी के साथ 895 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 1178 रुपए और लो 417 रुपए है. 91 देशों में इसका कारोबार फैला हुआ है. कैपेक्स का फायदा इस कंपनी समेत सभी इंजीनियरिंग कंपनियों को होगा. यह कंपनी शुगर, पावर सेक्टर के लिए काम करती है. 860 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 925 रुपए का पोजिशनल टारगेट है.
Redington Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Redington को चुना है. 1.7 फीसदी की तेजी के साथ यह 205 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 222 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 52 वीक का लो 136 रुपए है. इसके लिए 220 रुपए का टारगेट और 199 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:26 PM IST