85% तक बंपर रिटर्न के लिए खरीदें 3 दमदार Midcap Stocks, जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
Midcap Stocks to BUY: मिडकैप्स में रैली जारी है. इस हफ्ते इंडेक्स में 4.4% का मजबूत उछाल दर्ज किया गया. एक्सपर्ट ने 85% तक के बंपर रिटर्न के लिए 3 शेयरों में खरीद की सलाह दी है.
Midcap Stocks to BUY: बाजार में रिकॉर्ड रैली जारी है. 4 जून की भारी बिकवाली के बाद मिडकैप्स में जोरदार तेजी देखी जा रही है. इस हफ्ते मिडकैप इंडेक्स में 4.4 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. इस तेजी के बाजार में चेस अल्फा इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के विश्वेश चौहान ने 3 शेयरों को शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए चुना है. उन्होंने कहा कि बाजार में तेजी का कोई बड़ा ट्रिगर नहीं है. ऐसे में कंसोलिडेशन दिख सकता है और निवेशकों को वैल्युएशन वाले स्टॉक्स में निवेश की सलाह है. आइए इन स्टॉक्स के लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
IOL Chemicals Share price Target
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने फार्मा API मैन्युफैक्चरर IOL Chemicals को चुना है. यह शेयर 408 रुपए के स्तर पर है. स्पेशल केमिकल सेक्टर की कंपनियों को लेकर टर्नअराउंड की उम्मीद है. 550 रुपए का पहला और 760 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. 280 रुपए के स्तर पर स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस करीब 85% ज्यादा है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए चेस एल्फा इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के विश्वेश चौहान के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 14, 2024
Short Term- Varun Beverages
Positional Term- Symphony Ltd
Long Term- IOL Chemicals#SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_ @Vishvesh03 pic.twitter.com/2P03rm38Qy
Symphony Share price Target
पोजिशनल आधार पर डोमेस्टिक अप्लायंस बनाने वाली कंपनी Symphony को चुना गया है. यह शेयर 1263 रुपए के स्तर पर है. यह दुनिया की दिग्गज कूलर मैन्युफैक्चरर है. 4-5 सालों के कंसोलिडेशन के बाद बड़ा ब्रेकआउट दिख रहा है. 1070 रुपए का क्लोजिंग स्टॉपलॉस रखा गया है. अगले 6-9 महीने के लिहाज से 1770 रुपए का पहला टारगेट और 2280 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. यह टारगेट करीब 80% ज्यादा है.
Varun Beverages Share price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
शॉर्ट टर्म के लिहाज से Varun Beverages को चुना गया है. इस हफ्ते यह शेयर 1640 रुपए के स्तर पर है. अगले 1-3 महीने के लिहाज से खरीदने की सलाह है. पेप्सिको की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है. माना जा रहा है कि यह पेप्सिको के लिए ग्लोबल पार्टनर बन सकती है. 1530 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1700 रुपए का पहला और 1800 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/ब्रोकरेज द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:23 AM IST