Top 10 Stocks: लोकसभा चुनाव नतीजों के अगले दिन फोकस में रहेंगे ये 10 शेयर, इंट्राडे में रखें नजर
Top 10 Stocks: बात कर लेते हैं उन 10 शेयरों की, जो आज सबसे ज्यादा फोकस में रहने वाले हैं. इनमें Hindalco, Tata Motors, Angel One, Ajanta Pharma हैं. कॉरपोरेट न्यूज के चलते आज यहां फोकस रहेगा.
Top 10 Stocks: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं और घरेलू शेयर बाजारों ने मंगलवार को तगड़ी गिरावट झेली है. इसके बाद सबको रिकवरी की उम्मीद है. लेकिन इस बीच बात कर लेते हैं उन 10 शेयरों की, जो आज सबसे ज्यादा फोकस में रहने वाले हैं. इनमें Hindalco, Tata Motors, Angel One, Ajanta Pharma हैं. कॉरपोरेट न्यूज के चलते आज यहां फोकस रहेगा.
1.Hindalco
Novelis ने IPO का प्रस्ताव फिलहाल टाला
भविष्य में IPO लाने की टाइमिंग का आकलन जारी रहेगा
2.Tata Motors
ऑटोमोटिव व्हीकल कारोबार के लिए सब्सिडियरी गठन को मंजूरी
TML Commercial Vehicles Ltd नाम से गठन करेगी
Note: 4 मार्च को 2 अलग-अलग कंपनी कमर्शियल व्हीकल बिजनेस और पैसेंजर बिजनेस में कारोबार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3.Angel One Business update
ग्राहकों की संख्या 3.7% बढ़कर 2.38 Cr (MoM)
एवरेज डेली ऑर्डर 11.6% बढ़कर 75.6 Lk (MoM)
एवरेज क्लाइंट फंडिंग बुक 30.8% बढ़कर `2740 Cr
4.GPT Infra
RVNL से मिला 547 cr का आर्डर
विभिन्न कंस्ट्रक्शन का आर्डर
5.Vodafone Idea
Care ने रेटिंग बढ़ाया
लॉन्ग और शार्ट टर्म बैंक फैसिलिटीज का रेटिंग बढ़ाया
लॉन्ग टर्म बैंक फैसिलिटीज रेटिंग B+ से BB+ किया
और शार्ट टर्म बैंक फैसिलिटीज रेटिंग A4 से A4+ किया
आउटलुक में कोई बदलाव नाह कर स्टेबल रखा
6.NLC India Ltd
10 जून को फंड जुटाने पर विचार
फॉरेन करेंसी लोन से ~5000 Cr तक जुटाएगी
7.Fund Action yesterday
Multi Commodity Exchange
WF ASIAN SMALLER COMPANIES FUND LIMITED bought 4.97 lakh (0.97%) shares at 3212.4/share
NCC
SMALL CAP WORLD FUND INC sold 54.56 (0.86%) shares at 265.13/share
8.HUL
After Yesterday's rally, brokerage bullish on HUL
Jefferies on Hindustan Unilever Ltd
Double upgrade to buy from hold target raised to 2950 from 2530
9.HAL + Bharti Airtel in focus
CLSA On Hindustan Aeronautics Ltd (CMP 4333)
Maintain Outperform Target raised to 4731 from 3225
Bernstein on Bharti Airtel (CMP1300)
Maintain Outperfrorm target Raised to 1600 from 1300
10.Banks in Focus
Bernstein on State Bank of India (CMP 775)
Maintain market perform target raised to 810 from 780
Bernstein on ICICI Bank (CMP 1071)
Maintain market perform target raised to 1250 from 1150
Bernstein on Kotak Mahindra Bank (CMP 1638)
Maintain Market Perform target raised to 1750 from 1650
09:12 AM IST