आज इन 10 शेयरों में मिल सकता है BUY-SELL का मौका, चेक कर लें क्या हैं ट्रिगर्स
खबरों के चलते आज कुछ खास शेयरों में हलचल है. आज इंट्राडे में जिन 10 शेयरों पर बड़े ट्रिगर्स आ रहे हैं, उनकी डीटेल्स आप नीचे चेक कर सकते हैं.
Top 10 Stocks: शेयर बाजार में (13 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेतों के बीच अच्छी ओपनिंग देखने को मिल सकती है. बाजार ने पिछले हफ्ते की सुस्ती और गिरावट को धता बताकर रिकॉर्ड हाई छुआ है. आज भी अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है. खबरों के चलते आज कुछ खास शेयरों में हलचल है. आज इंट्राडे में जिन 10 शेयरों पर बड़े ट्रिगर्स आ रहे हैं, उनकी डीटेल्स आप नीचे चेक कर सकते हैं.
1.Patanjali Foods
ब्लूमबर्ग के हवाले से खबर
Patanjali Group ब्लॉक डील से `2015 Cr तक जुटाएगी
3% हिस्सेदारी बेचकर `2015 Cr तक जुटाएगी
`1815/शेयर पर फ्लोर प्राइस (discount of 6% to CMP)
2.Adani Group Stocks in Focus
स्विस मीडिया का दावा
स्विस बैंक्स ने `2600 करोड़ रुपए के एसेट्स को किया फ्रीज
मनी लॉन्ड्रिंग और जालसाजी के चलते स्विस बैंक खातों में जमा पूँजी हुयी फ्रीज
अदानी ग्रुप ने स्विस मीडिया के दावो का खंडन किया
3.Metal & Mining stocks in focus + ग्लोबल रिकवरी
राज्यों के अतिरिक्त टैक्स लगाने पर SC के फैसले पर केंद्र सरकार ने पुनर विचार याचिका की
केंद्र सरकार ने कहा की अतरिक्त टैक्स से कीमतें बढ़ेंगी और एहम सेक्टर्स पर असर होगा
SC ने 1 अप्रैल 2005 से मिनरल्स पर टैक्स वसूलने का दिया था फैसला
SC ने 25 जुलाई को फैसला दिया था
बेस मेटल्स में बढ़त जारी, 2 हफ्ते की ऊंचाई पर
4.NAZARA TECH
मूनशाइन टेक्नोलॉजीज में `982 करोड़ के निवेश को मंजूरी
‘PokerBaazi’ के नाम से ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म है
5.ZEE ENTERTAINMENT
NCLT से Zee-Sony सेटलमेंट करार को मंजूरी
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
6.Tata Power/Tata Motors
Tata Power का Tata Motors के साथ MoU
कमर्शियल EV के लिए 200 फास्ट-चार्जिंग स्टेशन लगाने का करार
7.Puravankara
मुंबई में अपने रीडेवलपमेंट पोर्टफोलियो का विस्तार किया
बंगलुरू में 1.95 एकड़ प्रोजेक्ट के लिए JDA करार किया
8. Titan/Kalyan Jewellers
Titan
Citi की 'न्यूट्रल' की रेटिंग बरक़रार, लक्ष्य: `3510 से बढाकर `4110 किया
Kalyan Jewellers
Citi की 'खरीदारी' की रेटिंग बरक़रार, लक्ष्य: `650 से बढाकर `770 किया
9.Bharti Airtel/Bharti Hexacom
Bharti Hexacom
Jefferies ने 'होल्ड' की रेटिंग से डबल अपग्रेड कर 'खरीदारी' की राय दी, लक्ष्य: `1260 से बढाकर `1600
Bharti Airtel
Jefferies की 'खरीदारी' की रेटिंग बरक़रार, लक्ष्य: `1760 से बढाकर `1970 किया
10.PNB Housing + Honasa Consumer
PNB Housing
Government of Singapore ने 13.1 लाख शेयर ख़रीदे
Monetary Authority of Singapore ने 2.1 लाख शेयर ख़रीदे
Goldman Sachs ने 92000 शेयर ख़रीदे
Honasa Consumer
ICICI Prudential Life ने 28.7 लाख शेयर ख़रीदे
Morgan Stanley ने 24 लाख शेयर ख़रीदे
09:15 AM IST