23 सितंबर को इन 10 शेयरों में मिल सकता है BUY-SELL का मौका, जानें ट्रिगर्स
Top 10 Stocks: हमारी नजर भी उन स्टॉक्स पर है, जहां खबरों के चलते हलचल रहेगी. आज इंट्राडे में जिन 10 शेयरों पर बड़े ट्रिगर्स आ रहे हैं, उनकी डीटेल्स आप नीचे चेक कर सकते हैं.
Top 10 Stocks: शेयर बाजार में सोमवार (23 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से स्थिर संकेतों के बीच ट्रेडर्स की उन शेयरों पर नजर है, जहां आज के कारोबार में तगड़ा एक्शन दिख सकता है. प्री ओपनिंग में मिले-जुले संकेतों के बीच हमारी नजर भी उन स्टॉक्स पर है, जहां खबरों के चलते हलचल रहेगी. आज इंट्राडे में जिन 10 शेयरों पर बड़े ट्रिगर्स आ रहे हैं, उनकी डीटेल्स आप नीचे चेक कर सकते हैं.
1~Vodafone Idea
Nokia, Ericsson और Samsung के साथ `30000 करोड़ की मेगा डील की
अगले 3 सालों में नेटवर्क इक्विपमेंट की सप्लाई के लिए करार
आज 2:30 बजे कॉनकॉल
2~TATA STEEL LTD
कलिंगनगर में देश का सबसे बड़ा ब्लास्ट फर्नेस चालू हुआ
~27,000 Cr की लागत से 5 MTPA क्षमता का विस्तार
क्रूड स्टील क्षमता 3 MTPA से बढ़कर 8 MTPA हुआ
3~Glenmark Pharma
US FDA ने बिना आपत्ति के फॉर्मूलेशन फैसिलिटी की जांच पूरी की
9-20 सितंबर तक छत्रपति संभाजी नगर, Aurangabad फॉर्मूलेशन फैसिलिटी की जांच
4~BHEL
NTPC से 800 MW सीपत सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट `6100 Cr से ज्यादा का ऑर्डर मिला
कंपनी को 48 महीनों में पावर प्लांट बनाने का काम पूरा करना होगा
5~KEC International + Hind Rectifiers
KEC International
कंपनी को कुल 1003 करोड़ के नए आर्डर मिले
रेलवे,सिविल और केबल कारोबार में अलग अलग आर्डर मिले
++
Hind Rectifiers
Indian Railways से `200 करोड़ से ज्यादा के आर्डर मिला
FY26 तक सप्लाई करने का आर्डर मिला
6~PSU’s in focus
20 सितंबर को exchange ने PSU कंपनियों को Surveillance Measures में शामिल करने का एलान किया
NSE ने 7 PSU's को Long Term ASM में शॉर्टलिस्ट किया
HUDCO,IFCI, IREDA, NBCC, Oil India, RVNL को Longterm Stage 1 में शॉर्टलिस्ट किया
Cochin Shipyard को Longterm Stage IV में शॉर्टलिस्ट किया
7~HDFC Bank
सब्सिडियरी HDB Financial Services के IPO को मंजूरी मिली
फ्रेश इश्यू, OFS के जरिए शेयर जारी होंगे
फ्रेश इश्यू के जरिए `2500 Cr जुटाएग
8~Samvardhana Motherson
QIP, CCDs से कुल `6438 करोड़ जुटाए
QIP 16 सितम्बर को खुलकर 20 सितम्बर को बंद हुआ
QIP में `190/शेयर पर 25.987 करोड़ शेयर जारी कर कुल `4938 करोड़ जुटाए
`1500 करोड़ के CCD भी जारी करने को मंजूरी
9~INDIA GLYCOLS
अमृत डिस्टिलरीज के साथ रॉयल्टी बेसिस पर कई प्रीमियम ब्रांड की शराब बेचने और बॉटलिंग करने के लिए पार्टनरशिप किया
यह पार्टनरशिप दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के लिए होगी
10~Dreamfolks Services
कंपनी को यात्रियों को अपनी सेवाएं देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
सभी पार्टनर्स के साथ जल्द से जल्द इशू को हटाने के लिए कार्य जारी
कंपनी ने स्टेटमेंट में भरोसा दिलाया कि सभी एग्रीमेंट अभी भी वैध हैं
09:14 AM IST