आज इन 10 शेयरों में मिल सकता है कमाई का मौका, चेक कर लें क्या हैं ट्रिगर्स
Top 10 Stocks: खबरों के चलते आज कुछ खास शेयरों में हलचल है. आज इंट्राडे में जिन 10 शेयरों पर बड़े ट्रिगर्स आ रहे हैं, उनकी डीटेल्स आप नीचे चेक कर सकते हैं.
Top 10 Stocks: शेयर बाजार में (10 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेतों के बीच अच्छी ओपनिंग देखने को मिल सकती है. बाजार ने दो-तीन दिनों की सुस्ती और गिरावट को धता बताकर मजबूती दिखाई है. कल की रिकवरी के बाद आपको अच्छी तेजी भी देखने को मिल सकती है. खबरों के चलते आज कुछ खास शेयरों में हलचल है. आज इंट्राडे में जिन 10 शेयरों पर बड़े ट्रिगर्स आ रहे हैं, उनकी डीटेल्स आप नीचे चेक कर सकते हैं.
1.Dixon Tech
सब्सिडियरी Padget Electronics ने HP India Sales के साथ MoU sign किया
नोटबुक, डेस्कटॉप और All-in-one PCs के उत्पादन के लिए MoU sign किया
2.Tata Motors
कंपनी ने "Festival Of Cars" लॉन्च की
त्योहारी सीजन के लिए पेट्रोल/डीजल गाड़ियों की कीमत 2.05 लाख तक घटाई
31 अक्टूबर तक कीमते घटाई
3.Ahluwalia Contracts + Premier Energies
Ahluwalia Contracts
कंपनी को कुल `1307 करोड़ के 2 आर्डर मिले
गुरुग्राम में 2 हाउसिंग प्रोजेक्ट के Civil कंस्ट्रक्शन के लिए आर्डर
Signature Global Business Park और Signature Global Homes से आर्डर मिला
Premier Energies
UP एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट से 8085 सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम का आर्डर मिला
कुल `215 करोड़ का आर्डर मिला
4.IREDA/SJVN
IREDA ने SJVN और GMR Energy के साथ MoU किया: रिपोर्ट्स
5.Health Insurance stocks in focus
हेल्थ इन्शुरन्स टैक्स के लिए GoM बनायीं
GST कौंसिल ने मामले को अधिक स्टडी के लिए फ़िटमेंट को भेजा गया
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
6.Apollo Hospitals/Fortis Healthcare/Max Healthcare/Jupiter Lifeline/Global Health
हॉस्पिटल में स्टैण्डर्ड रेट मामले को लेकर आज सुनवाई
7.Shriram Finance
आज सुबह 11:30 बजे ग्रोथ प्लान का एलान करेगी
8.IRB Infra
अगस्त में कुल टोल कलेक्शन 20.6% बढ़कर `503 Cr
त्योहारी सीजन में पॉजिटिव momentum की उम्मीद:मैनेजमेंट
9.Vodafone Idea
FY25 के बाद प्राइस hike और सब्सक्राइबर में बढ़त से आय बढ़ने का अनुमान: मैनेजमेंट
REC और PFC से `25000 करोड़ के फंडिंग के लिए बातचीत कर रही: रिपोर्ट्स
10.Ecos (India) Mobility & Hospitality
Plutus Wealth Management ने 4 लाख शेयर ख़रीदे
09:03 AM IST