आज किन 10 शेयरों पर रखनी चाहिए नजर? नतीजों और ब्रोकरेज कॉल से दिखेगा एक्शन
Top 10 Stocks: परफॉर्मेंस और आउटलुक के लिहाज से ब्रोकरेज हाउसेज ने कुछेक स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग टारगेट भी रिवाइज किया है, जिसके बाद इन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है.
आज घरेलू बाजारों में कुछ खास स्टॉक्स पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा, इनमें मुख्य तौर पर नतीजों वाले स्टॉक्स हैं. परफॉर्मेंस और आउटलुक के लिहाज से ब्रोकरेज हाउसेज ने कुछेक स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग टारगेट भी रिवाइज किया है, जिसके बाद इन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है.
1.Coforge / Cigniti Tech
Weak Results
Revenues Up 1.5%, Profit Down 9.7%
Margins 12.8% v/s 13.5%
Jefferies on Coforge (CMP: 4986)
Downgrade to Underperform from Buy, Target cut to 4290 from 7650
Cigniti Technologies में 54% तक हिस्सा खरीदेगी Coforge
ओपन ऑफर के ज़रिये 1415/Sh के भाव पर खरीदेगी हिस्सा (प्रीमियम 3%)
2.Coal India
Profit Rs 8682 cr v/s Estimate of 7217 cr
Margins 30.3% v/s 24.5%
Revenues down 2%
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3.Bajaj Finance
Big Relief for Bajaj Finance
eCOM और lnsta EMI Card के ज़रिये नए लोन देने पर लगायी पाबंदी RBI ने हटाई
15 और 17 नवंबर 2023 को RBI ने कंपनी पर रोक लगायी थी
4.CEAT
Revenues Up 4.1%
Margins 13.1% v/s 12.8%
Profit Down 19.4%
5.Ajanta Pharma
Profit Up 66.3%
Revenues Up 19.5%
Margins 26.4% v/s 16.9%
बोर्ड ने 10.88 Lk शेयर (0.82%) के बायबैक को मंजूरी दी
2770/Sh के भाव पर टेंड ऑफर से बायबैक को मंज़ूरी
CMP से 24% के प्रीमियम पर बायबैक होगा
6.IEX
कुल वॉल्यूम 14.1% बढ़कर 9044 MU हुआ
Day Ahead Market प्राइस 6% घटकर 5.1/यूनिट
Day Ahead Market वॉल्यूम 5.25% घटकर 4116 MU
7.Hind Zinc / Vedanta
Hindustan Zinc 7 मई को बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार होगा
डिविडेंड के ऐलान होने पर रिकॉर्ड डेट 15 मई होगी
8.Happy forging
E-SUVs के लिए कंपोनेंट सप्लाई के लिए 320-350 करोड़ का ऑर्डर मिला
एक ग्लोबल मैन्युफैक्चरर से Q3FY25 से FY32 तक सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला
हर साल इस आर्डर से 50 करोड़ की आय का अनुमान
9.Yes bank
आज कंपनी में ब्लॉक डील संभव
Carlyly ग्रुप कंपनी में 2% हिस्सा ब्लॉक डील के जरिए बेचेगी
1500 Cr में बेच सकती है
Carlyly ग्रुप का बैंक में 8.74% हिस्सा
10.Adani Group in focus
अडानी ग्रुप की 6 कंपनियों को SEBI से कारण बताओ नोटिस मिले
नॉन-कंप्लायंस, रिलेटेड पार्टी ट्रांजक्शन, लिस्टिंग नियमों पर मिले नोटिस
08:47 AM IST