शेयर बाजार में बुधवार को कई बड़ी Block Deals, ये 10 शेयर रहेंगे आज फोकस में
Top 10 Stocks: बुधवार को इंट्राडे में जिन 10 शेयरों पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा, उनकी लिस्ट तैयार है. इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए इन शेयरों पर जरूर रखें नजर.
Top 10 Stocks: खबरों, ब्लॉक डील, QIP और इन्वेस्टर्स डे जैसे अपडेट के चलते आज शेयर बाजार में कई स्टॉक्स में हलचल रहने वाली है. बुधवार को इंट्राडे में जिन 10 शेयरों पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा, उनकी लिस्ट तैयार है. इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए इन शेयरों पर जरूर रखें नजर.
1.Vodafone idea/Indus Tower ( From Bloomberg)
Indus Towers में ब्लॉक डील संभव
Vodafone ग्रुप Indus में 18% हिस्सा बेचेगा
ब्लॉक डील के जरिए $198 Cr का हिस्सा बेचेगा
`310-341/शेयर के भाव पर हिस्सा बेचेगा
मौजूदा भाव से 10% के डिस्काउंट पर (CMP Rs.343)
2.Gland Pharma
Gland Pharma में हिस्सा बेचेगी Fosun Pharma
Gland Pharma में 82 Lk शेयर बेचेगी
ब्लॉक डील के जरिए Gland Pharma में 5% बेचेगी
ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस `1750/Sh तय
मौजूदा भाव से 4.9% के डिस्काउंट पर (CMP Rs.1838)
3.SANSERA ENG
आज बड़ी ब्लॉक डील संभव
Client Ebene, CVCIGP II बेचेंगे 62.5 लाख शेयर्स
11.66% की ब्लॉक डील संभव
₹1,151.2 to ₹1,211.75 per share पर हो सकती है डील
डील साइज ₹757.7 cr
0-4% तक के डिस्काउंट पर हो सकती है डील (Rs.1205)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
4.ZF Commercials
Company में हिस्सा बेचेगी WABCO
ब्लॉक डील के जरिए 5% हिस्सा बेचेगी
Rs 14980/शेयर के भाव पर हिस्सा बेचेगा
मौजूदा भाव से 13% के डिस्काउंट पर (CMP Rs.17203)
5.AMI Organics
QIP इश्यू खुला, QIP के लिए ~1228.71/शेयर फ्लोर प्राइस तय
मौजूदा भाव से 6% के डिस्काउंट पर (CMP Rs.1310)
21 जून की मीटिंग में होगा फाइनल इशू प्राइस तय
QIP के जरिए ~500 Cr के शेयर जारी करने को मंजूरी
6.Craftsman Automation Ltd (CMP Rs.4776)
QIP खुला, QIP के जरिए ~1200 Cr के शेयर जारी करने को मंजूरी
~4426.11/Sh के फ्लोर प्राइस पर जारी करने को मंजूरी
मौजूदा भाव से 7% के डिस्काउंट पर
21 जून की मीटिंग में होगा फाइनल इशू प्राइस तय
7.Fertilizer stocks in focus – Chmabal/FACT/NFL/RALLIS/VARUN BEVERAGES
फर्टिलाइजर्स पर GST हटाने का प्रस्ताव
GST हटाने का प्रस्ताव GoM को भेजा
फर्टिलाइजर्स पर फिटमेंट कमिटी का सुझाव
8.TATA MOTORS/JLR
JLR INVESTOR PRESENTATION
FY26 के लिए 10% EBIT मार्जिन लक्ष्य बरकरार
लॉन्ग टर्म में 15% EBIT मार्जिन का लक्ष्य
JLR का FY25 ROCE 22% से ज्यादा का लक्ष्य
FY24 में ROCE 21.3% था
FY25 में ~37000 Cr का निवेश करेगी
9.Ixigo
Buyer
Nomura Bought 66.98Lakh (1.73%) shares at Rs 159.09/share
10.Prestige estate Projects
फंड जुटाने के लिए 21 जून को बोर्ड बैठक
शेयर जारी करके अपने होटल व्यवसाय का Monetize के प्रस्ताव करने के लिए 21 जून को बोर्ड बैठक
09:17 AM IST