Top 10 Stocks: आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर जरूर रखें नजर, दिखाएंगे तगड़ा एक्शन
Top 10 Stocks: आपके लिए उन 10 स्टॉक्स की लिस्ट तैयार हैं, जिनमें आज आपको बड़ा एक्शन दिख सकता है. इसमें Tata Motors, Vodafone Idea, Ambuja Cement जैसी कंपनियों के नाम हैं.
Top 10 Stocks: बिजनेस अपडेट, ऑर्डर विन और री-रेटिंग जैसे अपडेट्स के चलते आज शुक्रवार को कुछ खास स्टॉक फोकस में रहने वाले हैं. तो आपके लिए उन 10 स्टॉक्स की लिस्ट तैयार हैं, जिनमें आज आपको बड़ा एक्शन दिख सकता है. इसमें Tata Motors, Vodafone Idea, Ambuja Cement जैसी कंपनियों के नाम हैं. बल्क डील और बिजनेस अपडेट के चलते भी कई स्टॉक्स में हलचल दिखेगी. इंट्राडे ट्रेडिंग में यहां जरूर नजर रखें.
1.Vodafone Idea
Nokia, Ericsson के साथ बकाए का सेटलमेंट हुआ
Nokia, Ericsson को ~2458 Cr के शेयर जारी होंगे
Nokia को 102.7 Cr शेयर जारी होंगे, Value Rs 1520 cr
Ericsson को 63.38 Cr शेयर जारी करेगी, Value Rs 938 cr
प्रेफरेंशियल आधार पर ~14.80/Sh के भाव पर मंजूरी
2.Ambuja Cement
Penna Cement Industries के अधिग्रहण को मंजूरी
Rs 10,422 Cr के एंटरप्राइज वैल्यू पर अधिग्रहण करेगी (कैश)
3-4 महीने में कैश में अधिग्रहण पूरा होगा
अदिग्रहण के बाद अडानी ग्रुप की सीमेंट क्षमता बढ़कर 89 MTPA होगी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3.Tata Motors
रेटिंग agencies ने कंपनी के क्रेडिट रेटिंग बढ़ाया
CRISIL Ratings
लॉन्ग टर्म रेटिंग AA/Positive से AA+/Stable किया
ICRA Ratings
लॉन्ग टर्म रेटिंग AA/Stable से AA+/Stable बरक़रार रखा
S&P Global Ratings
Tata Motors और TML Holdings का लॉन्ग टर्म रेटिंग BB+/Positive से BB+/Watch Positive किया, Jaguar Land Rover का BB/Positive से BB/Watch Positive किया
4.Transformers & Rectifiers
कल बंद हुआ QIP,10th June को खुला था QIP
QIP इश्यू प्राइस 665 /Sh तय
फ्लोर प्राइस 699.95 से 4.99% डिस्काउंट
CMP से 17.90% डिस्काउंट
QIP के जरिए 500cr जुटाया
5.Puravankara
Rs 1000 Cr तक जुटाने को सैद्धांतिक मंजूरी
QIP के जरिए फंड जुटाने को सैद्धांतिक मंजूरी
एक या अधिक चरणों में फंड जुटाएगी
6.Havells
एयर कंडीशनर मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाने की योजना
सालाना मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाकर 15 Lk यूनिट करेगी
क्षमता बढ़ाने पर ~50-60 Cr का अनुमानित खर्च करेगी
7.NALCO
ओडिशा सरकार के साथ 698 हेक्टेअर पोट्टांगी बॉक्साइट माइनिंग के लिए लीज करार किया
खदान की सालाना प्रोडक्शन क्षमता 3.5 मिलियन टन, अनुमानित भंडार 111 मिलियन टन
8.Suven Pharma
Sapala Organics Pvt की खरीद के लिए करार
शुरुआती तौर पर 67.5% हिस्से का ट्रांसफर होगा
67.5 % हिस्सा Rs 229 cr में खरीदेगी कंपनी
Sapala हैदराबाद स्थित CDMO कारोबार से जुड़ी है
9.L&T Finance
BNP PARIBAS FINANCIAL MARKETS Sold 4.95Cr shares (1.9%)
BC INVESTMENTS VI LIMITED sold 3Cr shares (1.2%)
Buyers Include: L&T, Morgan Stanley, Mirae Asset, DSP Blackrock, Goldman, Axis MF
10.General Insurance Companies
मई में जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के प्रीमियम में बढ़ोतरी (YoY)
जनरल इंश्योरेंस कंपनियों का प्रीमियम 14.89% बढ़कर ~20,908 Cr
न्यू इंडिया अश्योरेंस का प्रीमियम 0.7% घटकर ~2404 Cr (YoY)
बजाज आलियांज का प्रीमियम 9.3% बढ़कर ~1093 Cr (YoY)
ICICI लोम्बार्ड का प्रीमियम 21.6% बढ़कर ~2105 Cr (YoY)
09:09 AM IST