Top 10 Stocks: ये 10 शेयर हैं आज के इंट्राडे स्टॉक्स, दिखाएंगे एक्शन; नोट कर लें नाम
ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट करने वालों के लिए आज 18 जून को ऐसे 10 स्टॉक्स की लिस्ट तैयार है, जिनपर आज होगी सबकी नजरें.
Top 10 Stocks: शेयर मार्केट में नए रिकॉर्ड रैली के संकेत के बीच आज मंगलवार पर आपको उन शेयरों पर नजर रखनी है जो इंट्राडे में सबसे ज्यादा एक्टिव रह सकते हैं. ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट करने वालों के लिए आज 18 जून को ऐसे 10 स्टॉक्स की लिस्ट तैयार है, जिनपर आज होगी सबकी नजरें. बल्क डील, बिजनेस अपडेट, नए ऑर्डर के चलते आज ये स्टॉक फोकस में रहेंगे. इनकी पूरी डीटेल आप यहां देख सकते हैं.
1.HAL
रक्षा मंत्रालय से 156 LCH का खरीद प्रस्ताव जारी
IA के 90 और IAF के लिए 66 LCHखरीदेगी
LCH: Light Combat Helicopter
2.Maruti / Tata Motors / M&M
In International markets Hyundai touches all time high in Korea markets
Suzuki Stock fell 5.1%
But all Brokerages have upgraded M&M after Investor ~ Highest is Jefferies
Jefferies on Mahindra & Mahindra (CMP 2929)
Maintain Buy Target Raised to 3510 from 2910
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
3.Zomato / PayTM
दोनों कम्पनीज ने माना की Paytm का मूवीज, टिकटिंग बिजनेस खरीदने के लिए बातचीत चल रही है
बातचीत शुरूआती चरण में है, मामले में कोई भी करार या समझौता नहीं हुआ है
इस मामले पर अभी कोई भी फैसला नहीं हुआ है जिसके लिए बोर्ड की मंजूरी लेनी पड़े
4.Bharti Airtel
7904 Cr का भुगतान समय से पहले किया
DOT को स्पेक्ट्रम नीलामी की राशि का भुगतान किया
2012, 2015 के स्पेक्ट्रम नीलामी की राशि का भुगतान किया
5.RVNL / Vishnu Prakash
RVNL
160 Cr के रेलवे प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर
ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग सिस्टम के लिए L1 बिडर
++++
Vishnu Prakash
DYCE-C-BKN-ENGINEERING, North Western Railway, बीकानेर से `90.89 Cr का कॉन्ट्रैक्ट मिला
6.TCS
अमेरिका का टेक्सास जिला अदालत का कंपनी को आदेशॉ
कंपनी के खिलाफ CSC/DXC के मुकदमा दाखिल किया था
trade secrets के दुरुपयोग का आरोप लगाकर मुकदमा हुआ
कोर्ट ने आदेश दिया कि
कंपनी $5.61 Cr (Rs.468cr) Compensation देगी और $11.23 Cr (Rs.1000cr) हर्जाना भी देगी
7.HPCL / BPCL / IOC
कर्नाटक में पेट्रोल, डीजल और अन्य पेट्रोलियम उत्पाद होंगे मंहगे
सरकार ने सेल्स टैक्स बढ़ाया
3 रुपए तक बढ़ सकती हैं कीमतें
8.IIFL Finance
NII (YOY) 1646 cr Vs 1197 cr UP 37%
PAT (YOY) 373 cr Vs 413 cr DOWN 10%
ग्रॉस NPA 1.7% से बढ़कर 2.3% (YoY)
नेट NPA 0.9% से बढ़कर 1.2% (YoY)
कंपनी के फाउंडर निर्मल जैन का बयान
-रेगुलेटरी कार्रवाई से कारोबार पर असर पड़ा
- कंपनी में स्पेशल ऑडिट किया गया है
- हम RBI की समीक्षा का इंतजार कर रहे हैं
9.Kavach Related Stocks in focus
पश्चिम बंगाल में Kanchanjungha एक्सप्रेस रेल दुर्घटना के बाद "Kavach" बनाने वाली कंपनियों पे होगी नज़र
Especially ~ HBL Power, Kernex Micro
10.BIOCON
USFDA ने विशाखापत्तनम यूनिट की GMP जांच पूरी की
जांच के बाद यूनिट को 3 आपत्ति जारी की
09:16 AM IST