Tata Group Stock दिखाएगा नया लेवल, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा शेयर; ब्रोकरेज ने दिया यह टारगेट
Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर को लेकर ब्रोकरेज बुलिश है. यह शेयर आज न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. 2 कंपनियों के अधिग्रहण को लेकर खबर है जिसके कारण नया टारगेट दिया गया है.
Tata Group Stocks to BUY: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर को लेकर ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कंपनी कैपिटल फूड्स और ऑर्गेनिक इंडिया का एक्वीजिशन करने जा रही है. इन दोनों कंपनियों के टेकओवर के बाद टाटा कंज्यूमर के टॉपलाइन यानी सेल्स में 10 फीसदी और EBITDA में 13–14% ग्रोथ की उम्मीद है. फिलहाल इस मर्जर को लेकर किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. आज यह शेयर साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 1160 रुपए (TATA Consumer Share Price) पर बंद हुआ. इंट्राडे में 1165 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया.
इन 2 कंपनियों के अधिग्रहण से क्या फायदा होगा?
ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि TATA Consumer के लिए इन दो कंपनियों का अधिग्रहण महत्वपूर्ण है. FY23 के आधार पर कैपिटल फूड्स का रेवेन्यू 9 बिलियन रुपए और EBITDA मार्जिन 25% था. FY21 के आधार पर ऑर्गेनिक इंडिया का रेवेन्यू 2.7 बिलियन रुपए और EBITDA 305 मिलियन रुपए था. मार्जिन 11% है. इन दो कंपनियों का सफलतापूर्वक अधिग्रहण टाटा कंज्यूमर के लिए महत्वपूर्ण होगा.
नेस्ले, ITC जैसी कंपनियों को देगी टक्कर
कैपिटल फूड्स के अधिग्रहण से नेस्ले को नुकसान होगा जिसका Maggi ब्रांड 60% मार्केट शेयर रखता है. टाटा कंज्यूमर इस सेगमेंट में अग्रेसिव प्ले करेगा. इस सेगमेंट में ITC, पतंजलि का भी मार्केट शेयर है. ऑर्गेनिक फूड के अधिग्रहण से टाटा कंज्यूमर का ऑर्गेनिक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ेगा. ऑर्गेनिक एंड वेलनेस प्रोडक्ट्स डबल डिजिट में ग्रोथ कर रहा है. 2025 तक यह बाजार 75000 करोड़ रुपए का हो जाएगा.
TATA Consumer Share Price Target
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
ब्रोकरेज ने इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए टाटा कंज्यूमर के लिए टारगेट प्राइस को 1070 रुपए से बढ़ाकर 1255 रुपए कर दिया है. 11 जनवरी क्लोजिंग के आधार पर यह टारगेट 12 फीसदी ज्यादा है. इंट्राडे में इस स्टॉक ने 1165 रुपए का नया ऑल टाइम हाई बनाया. साल 2023 में इस स्टॉक ने 15 मार्च को 686 रुपए का लो बनाया था. उसके बाद 10 महीने में इसने 70 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:17 PM IST