Tata Group Stock में रिजल्ट के बाद खरीद की सलाह, 30% से ज्यादा मिलेगा रिटर्न; अनिल सिंघवी भी बुलिश
Tata Group Stocks to BUY: टाटा ग्रुप के क्राउन टाइटन ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. रिजल्ट के बाद ज्यादातर ग्लोबल ऐनालिस्ट स्टॉक पर बुलिश हैं और बड़े टारगेट्स दिए गए हैं.
Tata Group Stocks to BUY.
Tata Group Stocks to BUY.
Tata Group Stocks to BUY: टाटा ग्रुप के क्राउन टाइटन ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. रिजल्ट के बाद ज्यादातर ग्लोबल ऐनालिस्ट इस स्टॉक पर बुलिश हैं. हालांकि, कंपनी के मुनाफे में 23% और मार्जिन में भी बड़ी गिरावट आई है. फिलहाल यह शेयर 3233 रुपए (Titan Share Price) पर है. 52 वीक्स हाई 3885 रुपए का है और लो 3059 रुपए का है जो इसने 4 जून 2024 को बनाया था.
Titan Q2 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, टाइटन का नेट प्रॉफिट 23.1% की गिरावट के साथ 704 करोड़ रुपए रहा. टोटल इनकम 26% उछाल के साथ 13660 करोड़ रुपए रहा. EBIT में 14.7% की गिरावट दर्ज की गई और यह 1188 करोड़ रुपए रहा. EBIT मार्जिन 416 bps घटकर 8.7% रहा और प्रॉफिट मार्जिन 330 bps घटकर 5.2% पर आ गया. ज्वैलरी सेगमेंट की इनकम में 26% और वॉच एंड वियरेबल सेगमेंट की इनकम में 19% का ग्रोथ दर्ज किया गया.
H2 में अच्छे ग्रोथ की उम्मीद
रिजल्ट को लेकर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सीके वेंकटरमन ने कहा कि Q1, Q2 का रिजल्ट म्यूटेड रहा है. हालांकि दूसरी छमाही में सुधार की उम्मीद है. टाइटन ब्रांड को लेकर कंज्यूमर का च्वाइस बना हुआ है. Tanishq, Mia, Zoya और Caratlane का प्रदर्शन अच्छा बना हुआ है. बता दें कि सितंबर तिमाही के आधार पर FII की हिस्सेदारी बढ़कर 18.23% हो गई है जो जून तिमाही में 18.21% थी. DII की हिस्सेदारी 11.28% हो गई है जो जून तिमाही में 10.68% थी.
Titan Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिजल्ट के बाद CLSA ने आउटरपरफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट 3948 रुपए से बढ़ाकर 4221 रुपए कर दिया है. CITI ने टारगेट 4110 रुपए से घटाकर 3600 रुपए कर दिया है और न्यूट्रल की रेटिंग दी है. Goldman Sachs ने खरीद की सलाह और 3650 रुपए का टारगेट दिया है. जेपी मॉर्गन ने न्यूट्रल की रेटिंग और टारगेट घटाकर 3100 रुपए कर दिया है. जेफरीज ने HOLD की रेटिंग और टारगेट घटाकर 3400 रुपए कर दिया है.
📍Results Review में Anil Singhvi की आज किन Stocks पर खरीदारी और बिकवाली की राय ?
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 6, 2024
जानिए नतीजों पर एनालिसिस Anil Singhvi से....#ResultsOnZee #Q2Results #StockMarket @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/JyBwpjbHRX
अनिल सिंघवी भी बुलिश
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी भी इस स्टॉक पर बुलिश हैं. उन्होंने कहा कि Q2 रिजल्ट कमजोर रहा है लेकिन कंज्यूमर सेगमेंट की कंपनियों के मुकाबले यह मजबूत है. गाइडेंस मजबूत है और H2 हेल्दी रहने की उम्मीद है. इस स्टॉक के लिए 3130 और 3030 रुपए पर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है. ऊपरी स्तर पर 3275 और 3310 रुपए पर रेसिसटेंस है. अगर शेयर में किसी कारणवश गिरावट आती है तो यह मौका होगा कि निवेशक खरीदारी करें. इस स्टॉक में अब शॉर्ट नहीं करने की सलाह है. कम से कम 3-6 महीने का नजरिया रखना है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:46 AM IST