Top Stocks to Buy: टाटा ग्रुप के ये स्टॉक्स भरेंगे पोर्टफोलियो में दम, ब्रोकरेज भी हैं बुलिश - चेक कर लें TGT
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की रेवेन्यू CAGR FY22-24 के लिए 52 फीसदी रहने का अनुमान है. इसके अलावा Zudio और Westside के स्टोर्स संख्या में भी इजाफा देखने को मिलेगा. इसमें Zudio की स्टोर संख्या 130 और Westside की 35 बढ़ सकती है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में सोमवार को सुस्त कारोबार देखने को मिला. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सपाट बंद हुए. ऐसे में बाजार में अगर आप भी मुनाफे की तलाश में हैं, तो टाटा ग्रुप (Tata Group Companies) की कंपनियों से आपकी तलाश खत्म हो सकती है. ब्रोकरेज हाउसेज ने टाटा ग्रुप की तीन कंपनियों के शेयरों पर खरीदारी की राय दी है.
होटल सेक्टर से ट्रेंट पर खरीदारी की राय (BROKERAGE ON TRENT SHARE)
सबसे पहले होटल सेक्टर से ट्रेंट (Trent Share Price) पर खरीदारी की राय है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस ने शेयर पर 1700 रुपए का लॉन्ग टर्म टारगेट दिया है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 78 फीसदी रही. BSE पर शेयर 14 नवंबर को हल्की मजबूती के साथ 1428 रुपए के भाव पर बंद हुआ है.
रेवेन्यू CAGR में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की रेवेन्यू CAGR FY22-24 के लिए 52 फीसदी रहने का अनुमान है. इसके अलावा Zudio और Westside के स्टोर्स संख्या में भी इजाफा देखने को मिलेगा. इसमें Zudio की स्टोर संख्या 130 और Westside की 35 बढ़ सकती है.
TCS पर 3870 रुपए का टारगेट (BUY CALL ON TCS)
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
ब्रोकरेज हाउस ने देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 3870 रुपए का टारगेट है. शेयर मौजूदा स्तरों से 16 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है. कंपनी ने सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का मुनाफा 8 फीसदी बढ़कर 10,431 करोड़ रुपए हो गया है. साथ ही रेवेन्यू भी पिछले साल से 18 फीसदी बढ़ा है.
टाटा स्टील पर खरीदारी की राय (BUY CALL ON TATA STEEL)
टाटा ग्रुप की एक और कंपनी टाटा स्टील (TATA STEEL SHARE PRICE) पर भी मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने खरीदारी की राय दी है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 115 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर पर स्टॉप लॉस105 रुपए का है. बीते 6 महीने शेयर दायरे में ट्रेड किया है. ब्रोकरेज हाउस को लगता है कि शेयर मौजूदा स्तरों से तेजी पकड़ सकता है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:00 PM IST