बाजार की नरमी में भी फर्राटा हुआ Tata Group का ये Midcap स्टॉक, जानें क्या रही वजह?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Aug 16, 2023 07:00 PM IST
टाटा ग्रुप की एक टेलीकॉम कंपनी ने कमाल कर दिया है, जिसका नाम तेजस नेटवर्क है. कंपनी वायरलेस नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स बनाने और डिजाइन करने के कारोबार से जुड़ी हुई है. यह टाटा ग्रुप की एक कंपनी है, जिसकी मौजूदगी 75 देशों में है. शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार में करीब 7 फीसदी तक चढ़कर 869 के लेवल तक गया.