रतन टाटा की इस कंपनी ने खोला नौकरी का पिटारा, अगले 5 साल में भर्ती करेगी 3,000 कर्मचारी
टाइटन कंपनी अगले पांच साल में कर्मचारियों की नियुक्ति करने की योजना बना रही है. टाइटन HR Head प्रिया एम. पिल्लई ने कहा, हम अगले पांच साल में 1,00,000 करोड़ रुपये का कारोबार करने के लिए काम शुरू कर रहे हैं.
टाइटन कंपनी अगले पांच साल में कर्मचारियों की नियुक्ति करने की योजना बना रही है. कंपनी की इंजीनियरिंग, डिजाइन, लग्जरी, डिजिटल, डाटा विश्लेषण, मार्केटिंग और बिक्री सहित अन्य क्षेत्रों में 3,000 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति की योजना है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कंपनी को डाटा विश्लेषण, साइबर सुरक्षा, उत्पाद प्रबंधन, डिजिटल मार्केटिंग और अन्य नए जमाने के कौशल जैसे क्षेत्रों के लिए कुशल पेशेवरों की तलाश है.
3000 नए लोगों को जोड़ने की योजना
टाइटन कंपनी की प्रमुख (मानव संसाधन-कॉरपोरेट और खुदरा) प्रिया एम. पिल्लई ने कहा कि हम अगले पांच साल में 1,00,000 करोड़ रुपये का कारोबार बनने के लिए एक रोमांचक यात्रा शुरू कर रहे हैं. अगले पांच साल में हम 3,000 नए लोगों को जोड़ेंगे. उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि अपने लोगों को आगे बढ़ाने के साथ यदि हम विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ लाते हैं, तो यह अच्छा होगा. इससे हमारी वृद्धि और इनोवेशन में तेजी आएगी. उद्योग में हमारी स्थिति और मजबूत होगी. फिलहाल कंपनी के कार्यबल का 60 फीसदी महानगरों में कार्यरत है. वहीं 40 फीसदी दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में है.
कैसे रहे Q2 के नतीजे
टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन (Titan Results) को 940 करोड़ रुपए का बंपर मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 857 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. एक्सचेंज फाइलिंग में टाइटन ने बताया कि Q2 में कंपनी की कुल 11660 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले कि समान तिमाही में 8730 करोड़ रुपए थी. इस दौरान कामकाजी मुनाफा 1234 करोड़ रुपए से बढ़कर 1355 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. जबकि सालाना आधार पर मार्जिन पर दबाव देखने को मिला.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
टाइटन कंपनी ज्वैलरी और चश्में जैसे प्रोडक्ट बनाती है. आपको बता दें टाइटन, टाटा ग्रुप और तमिलनाडु इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉपोरेशन (TIDCO) के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है.
05:16 PM IST