Tata Group का ब्यूटी प्लान- वर्चुअल मेकअप का एक्सपीरियंस मिलेगा, कॉस्मेटिक्स टेस्ट करो फिर प्रोडक्ट खरीदो
टाटा ग्रुप ने ब्यूटी बिज़नेस को अब वर्चुअल कनेक्ट करने की तैयारी की है. ग्रुप देशभर में 20 नए ब्यूटी टेक स्टोर्स खोलने की प्लानिंग कर रहा है. इन स्टोर्स में वर्चुअल मेकअप कियोस्क और डिजिटल टेस्ट का इस्तेमाल किया जाएगा.
Tata Group Beauty Outlets
Tata Group Beauty Outlets
देश के बड़े उद्यौगिक घरानों में से एक टाटा ग्रुप अब ब्यूटी बिज़नेस को वर्चुअली उतरने की तैयारी में है. टाटा ग्रुप की देश भर में 20 नए ‘ब्यूटी टेक’ स्टोर खोलने की प्लानिंग है. रॉयटर्स के मुताबिक, टाटा के ब्यूटी टेक आउटलेट्स में वर्चुअल मेकअप कियोस्क और डिजिटल स्किन टेस्ट का इस्तेमाल किया जाएगा. इन टेस्ट को आधार बनाकर ग्राहकों को उनके एक्सपीरियंस के हिसाब से प्रीमियम ब्यूटी प्रोडक्ट बेचे जाएंगे. एक तरह से आप पहले वर्चुअली प्रोडक्ट्स को टेस्ट करेंगे और बाद में उसके आधार पर शॉपिंग कर सकेंगे.
क्या है टाटा ग्रुप का प्लान?
रॉयटर्स के मुताबिक, टाटा ग्रुप इस मामले में विदेशी ब्रांड्स से बातचीत कर रहा है. रिपोर्ट की मानें तो कंपनी पर्सनल केयर और ब्यूटी बिजनेस के जरिए प्रीमियम कस्टमर्स पर नजर रख रही है. ब्यूटी बिज़नेस में टाटा ग्रुप के सामने कंप्टीशन में पहले से मार्केट में घरेलु कंपनी नायका (Nykaa) और मल्टीनेशनल कंपनी एलवीएमएच (LVMH) का ब्रांड सेफोरा (Sephora) मौजूद है. भारत का ब्यूटी और पर्सनल केयर मार्केट 16 अरब डॉलर का है. इस मार्केट में अभी भी ग्रोथ की असीम संभावनाएं बनी हुई हैं.
किन शहरों में खुलेंगे टाटा के स्टोर?
रॉयटर्स के मुताबिक टाटा ग्रुप 18 से 45 साल के ऐज ग्रुप पर फोकस कर रही है, जो मेकअप के लिए विदेशी ब्रांड की तरफ झुकाव रखते हैं या फिर शौकीन है. अपने स्टोर में प्रीमियम प्रोडक्ट्स लाने के लिए टाटा ग्रुप दो दर्जन से ज्यादा कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा है. वैसे तो टाटा ने अपनी इस प्लानिंग पर कोई ऑफिशियली कमेंट नहीं किया है. लेकिन, रॉयटर्स का दावा है कि टाटा का पहला ब्यूटी टेक स्टोर अगले साल मार्च तक खुलने की सम्भावना है. इन ब्यूटी स्टोर्स में 70 फीसदी से ज़्यादा प्रोडक्ट्स स्किनकेयर और मेकअप के होंगे.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
अगले फाइनेंशियल ईयर में टाटा ग्रुप 40 से ज्यादा स्टोर खोल सकता है. इसके लिए कंपनी छोटे शहरों पर ज्यादा फोकस करेगी. फिलहाल, कंपनी की स्टोर्स की शुरुआत मेट्रो शहरों से करने की प्लानिंग है. टाटा ग्रुप कार से लेकर ज्वेलरी मार्केट तक में पहले से धाक जमा चुका है अब देखना ये है कि स्किनकेयर और मेकअप के जगत में ये कैसा काम करते हैं.
Tata Neu ऐप भी किया था लॉन्च
टाटा ग्रुप ने कुछ वक्त पहले ही अपना एक सुपर ऐप Tata Neu को लॉन्च किया था. इस ऐप के जरिए ग्राहकों को एक ही प्लेटफार्म पर कंपनी की कई सारी सुविधाएं मिलती हैं. इसमें आप ग्रॉसरी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, होटल, और फ्लाइट बुकिंग जैसे कई सारे काम एक ही जगह पर कर सकते हैं. ये ऐप टाटा ग्रुप के ट्रेडिशनल कंस्यूमर फर्स्ट अप्रोच को निभाते हुए, ग्राहकों के लिए जीवन सरल और आसान बनाता हैं.
01:06 PM IST