Tata Group Stock का कमाल, 2023 में पैसा किया डबल, ब्रोकरेज ने कहा- 2024 में भी दौड़ेगा शेयर
Tata Group Stock: बाजार में इस साल सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला सेक्टर ऑटो (Auto Sector) है. इसी सेक्टर का एक शेयर टाटा मोटर्स (Tata Motors Share) है, जोकि निफ्टी 50 में शामिल एकमात्र शेयर है जिसने निवेशकों को डबल रिटर्न दिया है.
Tata Group Stock: शेयर बाजार में जबरदस्त एक्शन है. 2023 में अब तक मार्केट 20 फीसदी तक उछल चुका है. यह तेजी अमेरिकी शेयर बाजार के 13 फीसदी की तेजी के मुकाबले ज्यादा है. बाजार में इस साल सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला सेक्टर ऑटो (Auto Sector) है. इसी सेक्टर का एक शेयर टाटा मोटर्स (Tata Motors Share) है, जोकि निफ्टी 50 में शामिल एकमात्र शेयर है जिसने निवेशकों को डबल रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज स्टॉक पर आगे के लिए भी बुलिश हैं.
Tata Motors की 2023 में रफ्तार
तारीख प्राइस
30 दिसंबर, 2022 ₹388
29 दिसंबर, 2023 ₹803
Tata Motors के लिए कैसा रहा 2023?
फंडामेंटल के लिहाज से टाटा मोटर्स (Tata Motors) के लिए 2023 शानदार रहा. टाटा ग्रुप की कंपनी ने हर तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किए. साथ ही JLR की लगातार बढ़ती आर्डर बुक से भी कंपनी को फायदा मिला है. खास बात यह है कि FY25 तक JLR नेट कैश होने के लिए तैयार है. Tata Motors लगातार अपना मार्केट शेयर बढ़ा रहा.
2023 में 2 बार Tata Motors ने हुंडई को पीछे छोड़ा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी मार्च (मार्केट शेयर) नवंबर (मार्केट शेयर )
Tata Motors 13.97% 14.85%
Hyundai 13.63% 13.79%
Tata Motors क्यों है अव्वल?
Tata Motors को टॉप सेफ्टी रेटिंग, completive प्राइसिंग और नए लॉन्चेज से फायदा मिल रहा है. कंपनी का पैसेंजर व्हीकल यानी PV सेगमेंट में बढ़ती EV की पहुंच से भी फायदा मिल रहा है, जोकि मौजूदा समय में 13% है. E-Bus के लिए कंपनी को लगातार बड़े ऑर्डर्स मिल रहे. हाल ही में UP सरकार से 1350 बसों के लिए ऑर्डर मिला था. कंपनी E-Bus सेगमेंट में मार्केट लीडर है.
ब्रोकरेज को पसंद Tata Motors का शेयर
ब्रोकरेज टारगेट (₹)
CLSA 841
Nomura 788
Morgan Stanley 782
Goldman Sachs 760
01:50 PM IST