बाजार बंद होने के बाद Tata Motors के कमजोर Q2 नतीजे, 9% टूटा मुनाफा, रेवेन्यू में भी गिरावट
Tata Motors Q2 Results: टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे, रेवेन्यू और कामकाजी मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है.
Tata Motors Q2 Results: टाटा मोटोर्स ने बाजार बंद होने के बाद सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में कंपनी के कंसो मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही, ये अनुमान से भी कमजोर रहा है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी के कामकाजी मुनाफे के मोर्चे पर भी कंपनी के लिए बुरी खबर आई है, इसमें 11.4% की गिरावट है. साथ ही आय भी गिरी है. हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन के दौरान टाटा मोटर्स के शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है.
Tata Motors Q2 Results: 3450 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में 3.5 फीसदी गिरावट
टाटा मोटर्स की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3,832 करोड़ रुपए से गिरकर 3,450 करोड़ रुपए (4950 करोड़ रुपए अनुमान) हो गया है. 30 सितंबर को खत्म हुई छमाही में नेट प्रॉफिट 10,899 करोड़ रुपए से घटकर 14,637 करोड़ रुपए हो गया है. टाटा मोटर्स का रेवेन्यू 3.5 फीसदी गिरकर 100,534 हजार करोड़ रुपए हुआ है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 104,444 करोड़ रुपए था.
Tata Motors Q2 Results: कामकाजी मुनाफे में आई गिरावट
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी का कामकाजी मुनाफा 11.4 फीसदी गिरकर 11.6 हजार करोड़ रुपए हो गया है. इसके अलावा कंपनी की कंसो आय सालाना आधार पर 1.05 लाख करोड़ रुपए से गिरकर 1.01 लाख करोड़ रुपए (1.06 लाख करोड़ रुपए अनुमान) हो गई है. टाटा मोटर्स की JLR की आय में आलोच्य तिमाही में 5.6 फीसदी की गिरावट आई है और ये घटकर 648 Cr GBR (YoY) हो गई है.
Tata Motors Q2 Results: 1.72 फीसदी टूटा कंपनी का शेयर, एक साल में दिया 25 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा मोटर्स का शेयर शुक्रवार को BSE पर 1.72% या 14.10 अंक टूटकर 805.70 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 1.98 % या 16.20 अंक टूटकर 803.55 रुपए पर बंद हुआ है. इस साल टाटा मोटर्स का शेयर 1.64% तक चढ़ा है. पिछले छह महीने में टाटा मोटर्स का शेयर 20.61% टूट चुका है. टाटा मोटर्स के शेयर ने एक साल में 25.06% रिटर्न दिया है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,179 रुपए, 52 वीक लो 641.90 रुपए है.
04:51 PM IST