Tata Motors फिर दौड़ेगा, पोर्टफोलियो में है शेयर तो जान लें नया टारगेट
Tata Motors Share Price आज करीब 3% चढ़कर 831 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया. टाटा मोटर्स के Q2 नतीजे अनुमान से कमज़ोर, लेकिन साल के दूसरी छमाही में कंपनी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
(Image generated with AI)
(Image generated with AI)
Tata Motors Share Price: दिग्गज ऑटो कंपनी Tata Motors ने पिछले हफ्ते Q2FY25 के लिए नतीजे पेश किए थे, कंपनी के नतीजे तो कमजोर थे, लेकिन आउटलुक पॉजिटिव होने को फायदा कंपनी के शेयरों को मिलता दिख रहा है. Tata Motors Share Price आज करीब 3% चढ़कर 831 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया. टाटा मोटर्स के Q2 नतीजे अनुमान से कमज़ोर, लेकिन साल के दूसरी छमाही में कंपनी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. कंपनी के भविष्य को लेकर मैनेजमेंट का आउटलुक पॉजिटिव है.
कंपनी ने FY25 के अंत तक net debt-free होने का लक्ष्य रखा है. Jaguar Land Rover (JLR) के H1 में कमजोर प्रदर्शन के बावजूद, मैनेजमेंट ने H2 के लिए अपने गाइडेंस को बनाए रखा है. JLR ने FY25 में £30 बिलियन की आय और 8.5% से अधिक EBIT मार्जिन का लक्ष्य रखा है, साथ ही £1.30 बिलियन फ्री कैश फ्लो (FCF) का लक्ष्य रखा है.
Q2 में एलुमिनियम सप्लाई और शिपमेंट में देरी का असर देखने को मिला, लेकिन H2 में सप्लाई चैलेंजेस के कम होने से होलसेल बिक्री में सुधार की उम्मीद है. कमर्शियल व्हीकल्स (CV) बिक्री को लेकर कंपनी सतर्क है और Q3 में इसमें तेज़ी आने की उम्मीद जताई है. नए लॉन्च से पैसेंजर व्हीकल (PV) सेगमेंट में ग्रोथ की संभावना है.
Tata Motors Share Price Target
TRENDING NOW
इंट्राडे में हो सकती है बंपर कमाई! तुरंत खरीद लें ये 2 शेयर और इस स्टॉक को बेच दें, नोट कर लें टारगेट और SL
बिकवाली और मुनाफावसूली से पस्त हुए देसी-विदेशी बाजार, आपका पैसा कैसे बनेगा? ओपनिंग के पहले पढ़ें सारे अपडेट
CLSA ने टाटा मोटर्स की रेटिंग को होल्ड से आउटपरफॉर्म में अपग्रेड किया है, हालांकि टारगेट प्राइस को घटाकर ₹968 कर दिया है. Jeffries ने BUY रेटिंग को बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस को ₹1000 कर दिया है, जो पहले ₹1330 था. ब्रोकरेज को H2 में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
अगर स्टॉक मूवमेंट की बात करें तो पिछले 5 दिनों में स्टॉक में 4.5% की गिरावट आई है, जबकि 3 महीनों में 21.5% की कमी देखी गई. हालांकि, पिछले 1 साल में स्टॉक में 24.9% का उछाल आया है.
12:20 PM IST