Tata Group के इस क्वालिटी स्टॉक में अभी और बनेगा पैसा! Q4 अपडेट पर ब्रोकरेज बुलिश; देखें अगला टारगेट
Tata Group Stock: Q4 तिमाही अपडेट के बाद ब्रोकरेज हाउसेस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. टाटा ग्रुप के इस मल्टीबैगर शेयर में आगे भी अच्छा खास रिटर्न देखने को मिल सकता है. शेयर का 5 साल का रिटर्न 160 फीसदी से ज्यादा रहा है.
(Representational)
(Representational)
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन (Titan) ने चौथी तिमाही (Q4FY23) के बिजनेस अपडेट जारी किए हैं. कंपनी को मार्च तिमाही में 25 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ का भरोसा है. सोमवार (10 अप्रैल) को टाइटन के शेयर में करीब 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. चौथी तिमाही के दौरान मार्च में सुस्त सेल्स के बावजूद अच्छी ग्रोथ रही है. तिमाही अपडेट के बाद ब्रोकरेज हाउसेस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. टाटा ग्रुप के इस मल्टीबैगर शेयर में आगे भी अच्छा खास रिटर्न देखने को मिल सकता है. शेयर का 5 साल का रिटर्न 160 फीसदी से ज्यादा रहा है. टाइटन राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) का शेयर है.
Titan: शेयर में आ सकता है 28% का उछाल
ब्रोकरेज हाउस सिटी (Citi) ने टाइटन पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3091 रुपये रखा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि चौथी तिमाही में कंपनी की ग्रौथ दमदार रही है. कंपनी का एक्सपेंशन मजबूत बना हुआ है. ज्वैलरी के अलावा अन्य दूसरे सेगमेंट से भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. पिछली तिमाही में कंपनी के सभी बिजनेस में डबल डिजिट ग्रोथ देखने है.
ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी (Macquarie) ने टाइटन पर 'आउटपरफॉर्म' की राय बनाए रखी है. शेयर के लिए 3250 रुपये प्रति शेयर टारगेट प्राइस रखा है. 6 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 2548 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से आगे शेयर में करीब 28 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. मैक्वायरी का कहना है कि वॉचेज और ज्वैलरी सेगमेंट से दमदार ग्रोथ देखने को मिली है. गोल्ड की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी से डिमांड में कमी से मार्च में डिमांड में कमी देखने को मिली. आगे भाव में नरमी से मांग दोबारा से बढ़ सकती है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Titan: 5 साल में 160% रिटर्न
टाइटन, टाटा ग्रुप का 'जेम्स' स्टॉक है. इसमें लंबी अवधि में निवेशकों को हमेशा से अच्छा पैसा बना है. बीते 5 साल का रिटर्न देखें, तो इसमें निवेशकों को 160 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. 13 अप्रैल 2018 को टाइट का भाव 987.15 रुपये पर था. 2023 में अब तक शेयर का रिटर्न सपाट रहा है. वहीं, बीते एक साल का चार्ट देखें, तो शेयर करीब 4 फीसदी बढ़त में है. यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 10 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है.
टाटा ग्रुप का टाइटन लंबे समय से राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का हिस्सा है. राकेश झुनझुनवाला की बीते साल अगस्त में मौत के बाद उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो संभालती हैं. दिसंबर 2022 तिमाही की शेयरहोल्त्डिंग के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला की टाइटन में 5.2 फीसदी (45,895,970 इक्विटी शेयर) हिस्सेदारी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दीा गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:48 PM IST