TATA Stocks: बाजार में भरोसे का दूसरा नाम, 5 साल में 650% से 1525% तक रिटर्न देने वाले 5 दमदार शेयर
TATA Stocks: टाटा ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों का रिटर्न चार्ट देखें तो ज्यादातर कंपनियों ने 5 साल में निवेशकों का पैसा डबल तो किया ही है. इनमें कई ऐसी कंपनियों हैं, जिनके स्टॉक्स ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
TATA Stocks
TATA Stocks
TATA Stocks: शेयर बाजार में निवेशकों के लिए भरोसे का दूसरा नाम टाटा ग्रुप के स्टॉक्स को माना जाता है. टाटा ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों का रिटर्न चार्ट देखें तो ज्यादातर कंपनियों ने 5 साल में निवेशकों का पैसा डबल तो किया ही है. इनमें कई ऐसी कंपनियों हैं, जिनके स्टॉक्स ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. यहां हम टाटा ग्रुप की ऐसी 5 कंपनियों के स्टॉक्स को लिया है, जिनका रिटर्न 650 से 1525 फीसदी तक रहा है.
Trent: 5 साल में 1525% रिटर्न
रिटेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी और टाटा ग्रुप की मल्टीबैगर ट्रेंट लिमिटेड (Trent) ने निवेशकों को छप्पड़फाड़ कमाई कराई है. लंबी अवधि में ट्रेंट ने मल्टीफोल्ड रिटर्न निवेशकों को दिया है. बीते 5 साल का ट्रेंट का रिटर्न देखें तो यह 1525 फीसदी है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 2.80 लाख करोड़ से ज्यादा है. बुधवार (9 अक्टूबर) को शेयर 8220 रुपये पर बंद हुआ था.
Tata Elxsi: 5 साल में 1158% रिटर्न
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एंड कंसल्टिंग कंपनी टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) टाटा ग्रुप की एक और मल्टीबैगर है. लंबी अवधि में टाटा एलेक्सी ने हमेशा शेयरधारकों की वेल्थ कई गुना की है. बीते 5 साल का टाटा एलेक्सी का रिटर्न देखें तो यह 1158 फीसदी है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 48,495 करोड़ से ज्यादा है. बुधवार (9 अक्टूबर) को शेयर 7611 रुपये पर बंद हुआ था.
Tata Investment Corp: 5 साल में 825% रिटर्न
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
दिग्गज इन्वेस्टमेंट कंपनी और टाटा ग्रुप की मल्टीबैगर टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (Tata Investment Corp) ने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है. लंबी अवधि में टाटा इन्वेस्टमेंट ने निवेशकों को कई गुना रिटर्न दिया है. बीते 5 साल का टाटा इन्वेस्टमेंट का रिटर्न देखें तो यह 825 फीसदी है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 2.80 लाख करोड़ से ज्यादा है. बुधवार (9 अक्टूबर) को शेयर 6550 रुपये पर बंद हुआ था.
Tata Motors: 5 साल में 700% रिटर्न
ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी और टाटा ग्रुप के मल्टीबैगर ऑटो शेयर टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने निवेशकों को धुआंधार कमाई कराई है. लंबी अवधि में टाटा मोटर्स ने मल्टीफोल्ड रिटर्न निवेशकों को दिया है. बीते 5 साल का टाटा का रिटर्न देखें तो यह 700 फीसदी है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 3.42 लाख करोड़ से ज्यादा है. बुधवार (9 अक्टूबर) को शेयर 939 रुपये पर बंद हुआ था.
Tata Power: 5 साल में 660% रिटर्न
पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनी और टाटा ग्रुप की मल्टीबैगर टाटा पावर (Tata Power) ने निवेशकों को निराश नहीं किया है. लंबी अवधि में टाटा पावर ने हमेशा शेयरधारकों का पैसा कई गुना किया है. बीते 5 साल का टाटा पावर का रिटर्न देखें तो यह 660 फीसदी है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1.50 लाख करोड़ से ज्यादा है. बुधवार (9 अक्टूबर) को शेयर 460 रुपये पर बंद हुआ था.
(सोर्स: BSE)
(डिस्क्लेमर: यहां टाटा ग्रुप के चुनिंदा 5 शेयरों के 5 साल की परफॉर्मेंस दे गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:52 PM IST