Tata Group का 'जेम्स स्टॉक' करेगा आउटपरफॉर्म! Q2 अपडेट के बाद 22% तक अपसाइड के लिए BUY की सलाह
Tata Group Stock: Q2 बिजनेस अपडेट के बाद ब्रोकरेज हाउसेस टाइटन (Titan Share) पर बुलिश हैं. मैक्वायरी का मानना है कि शेयर आउटपरफॉर्म कर सकता है. जबकि एंटिक ने टाइटन में खरीदारी की सलाह दी है.
Tata Group Stock
Tata Group Stock
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप का जेम्स कहे जाने वाली कंपनी टाइटन (Titan) ने अपने दूसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट (Titan Q2 Update) जारी किए हैं. ज्वेलरी सेगमेंट में रिकवरी से कंपनी की परफॉर्मेंस उम्मीद से बेहतर है. रेवेन्यू में 25 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है. Q2 बिजनेस अपडेट के बाद ब्रोकरेज हाउसेस टाइटन (Titan Share) पर बुलिश हैं. मैक्वायरी का मानना है कि शेयर आउटपरफॉर्म कर सकता है. जबकि एंटिक ने टाइटन में खरीदारी की सलाह दी है.
Titan: ₹4,485 के लिए BUY की सलाह
ब्रोकरेज फर्म एंटिक (Antique) ने टाइटन पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4485 रुपये दिया है. 4 अक्टूबर 2024 को शेयर 3670 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 22 फीसदी का तगड़ा अपसाइड आ सकता है. वहीं, ग्लोबल ब्रोकरेज मैक्वायरी ने टाइटन पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 4100 दिया है.
एंटिक का कहना है कि टाइटन की 2QFY25 परफॉर्मेंस उम्मीद से बेहतर रही है. ज्वेलरी बिजनेस में रिकवरी आई है. कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 25 फीसदी बढ़ सकता है. ज्वेलरी सेगमेंट में 26 फीसदी की ग्रोथ रही. पहली तिमाही के कमजोर प्रदर्शन के बाद, ज्वेलरी बिजनेस में सुधार देखा गया, जो सोने पर कस्टम ड्यूटी में कमी (15% से 6%) के बाद कंज्यूमर डिमांड में वृद्धि के चलते हुआ. हमारा मानना है कि डिमांड में कुछ ग्रोथ पहली तिमाही से सुस्त डिमांड के चलते आ सकती है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ब्रोकरेज का कहना है कि वॉजचेज और वीयरेबल्स के रेवेन्यू में 19% की ग्रोथ हुई. जो विभिन्न ब्रांड्स में एनालॉग और प्रीमियमाइजेशन में 25% की ग्रोथ से सपोर्ट मिला. आईवीयर बिजनेस की परफॉर्मेंस सुस्त बनी हुई है. इमर्जिंग बिजनेस में 14% की ग्रोथ हुई, जिसमें तानेरा और सुगंध और फैशन सेगमेंट क्रमशः 11% और 17% बढ़े हैं. कैरेटलेन का रेवेन्यू 28% बढ़ा है. सभी ब्रांडों में स्टोर एक्सपेंशन मजबूत बना हुआ है. ब्रोकरेज का मानना है कि अपनी कैटेगरी में टाइटन अपनी मजबूत ब्रांड इमेज, बेहतर एग्जीक्यूशन के साथ कॉम्पिटिशन के लिए तैयार है. और लॉन्ग टर्म में बेहतर परफॉर्म कर सकता है.
Titan Share Price History
टाइटन में सोमवार (7 अक्टूबर) को हरे निशान में कारोबार की शुरुआत हुई. थोड़ी देर में ही बिकवाली हावी हुई और शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया. इस हैवीवेट शेयर में लॉन्ग टर्म में निवेशकों को अच्छा मुनाफा हुआ है. बीते 5 साल में करीब 190 फीसदी का रिटर्न शेयर ने दिया है. 2 साल में 40 फीसदी और बीते 1 साल में 25 फीसदी की तेजी है. Titan का 52 वीक हाई 3,885 और लो 3,059 है. कंपनी का मार्केट कैप 3.17 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:06 AM IST