Tata Group का ये शेयर कराएगा तगड़ी कमाई! 4 साल में 250% से ज्यादा दे चुका है रिटर्न; देखें नया टारगेट
Tata Group Stock: ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली ने टाटा कंज्यूमर (Tata Consumer Products) पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही टारगेट भी बढ़ाया है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Tata Group Stock: ग्लोबल बाजारों में उतार-चढ़ाव का असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए. सेसेंक्स में 274 अंक और निफ्टी में 84 अंक का उछाल देखने को मिला. रीयल्टी को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. इस बीच, कंपनियों के सितंबर 2022 तिमाही (Q2FY23) के नतीजों आ रहे हैं. बेहतर नतीजे और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर बाजार में कई क्वालिटी शेयर निवेश के नजरिए से बेहतर नजर आ रहे हैं. इनमें से एक शेयर टाटा ग्रुप (Tata Group) का टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) है. ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली ने टाटा कंज्यूमर पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही टारगेट भी बढ़ाया है.
Tata Consume पर नया टारगेट
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर 'ओवरवेट' की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 888 रुपये से बढ़ाकर 904 रुपये कर दिया है. 22 नवंबर 2022 को स्टॉक का भाव 772 रुपये पर बंद हुआ है. इस तरह करंट भाव से आगे स्टॉक में करीब 17 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. इस साल अबतक स्टॉक में करीब 3 फीसदी का उछाल रहा हैं. बीते 4 साल में टाटा कंज्यूमर का रिटर्न देखें, तो शेयर में 250 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न रहा है. 30 नवंबर 2018 को 218.65 रुपये पर था. यानी, अगर 4 साल पहले किसी ने शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू 3.5 लाख रुपये होती
Tata Consumer: कैसे रहे Q2 नतीजे
टाटा कम्युनिकेशंस का दूसरी तिमाही (Q2FY23) में कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 4,431 करोड़ रुपये रहा. सालाना आधार पर इसमें 6.2 फीसदी की ग्रोथ रही. डाटा बिजनेस में उछाल के चलते रेवेन्यू में ग्रोथ देखने को मिली. कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितंबर 2022 तिमाही में 25.1 फीसदी उछलकर 532 करोड़ रुपये हो गया, जोकि एक साल पहले समान तिमाही में 425 करोड़ रुपये था. कंसॉलिडेटेड EBITDA (earnings before interest, taxes, depreciation, and amortization) 1130 करोड़ रुपये रहा. सालाना आधार पर 1.5 फीसदी की ग्रोथ रही. जबकि, मार्जिन्स 120 बेसिस प्वाइंट (YoY) 25.5 फीसदी पर रहा.
Tata Consumer: क्या है बिजनेस?
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (TCPL) दुनिया की एक बड़ी FMCG कंपनी है. भारत, यूके, यूएस, कनाडा और कुछ अन्य दशों में चाय, कॉफी और अन्य ब्रेवरेजेज में कंपनी का मजबूत पोर्टफोलियो है. भारत में कंपनी नमक, दालें, मसाले और अन्य फूड प्रोडक्ट्स की भी बिक्री करती है. इसकी सब्सिडियरी NourishCo पैकेज्ड वाटर और अन्य ब्रेवरेजेज में है. स्टारबक्स के साथ कंपनी का ज्वाइंट वेंचर है और भारत में इसे 275 स्टोर्स हैं. भारत में कंपनी के 2000 से ज्यादा डिस्ट्रिब्यूशन हैं, जिनकी 13 लाख आउटलेट्स तक पहुंच है. मार्च 2023 तक यह बढ़कर 15 लाख हो जाएंगे.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business लाइव टीवी
04:06 PM IST