Stocks to Buy: कमजोर बाजार में सॉलिड पिक्स! इन 2 शेयरों से मजबूत बनाएं पोर्टफोलियो, शॉर्ट टर्म में होगा तगड़ा प्रॉफिट
Stocks to Buy: विकास सेठी ने कहा कि Tata Chemical के फरवरी फ्यूचर्स में खरीदारी करनी चाहिए. फिलहाल इसका भाव 1040 रुपए है. यह सोड़ा ऐस बनाने वाली दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान में बंद हुए. कमजोर बाजार में अगर आप पोर्टफोलियो मजबूत करना चाहते हैं, तो एक्सपर्ट के पसंदीदा शेयर आपकी मदद कर सकते हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने वायदा बाजार से Tata Chemicals और कैश मार्केट से AMI Organics पर खरीदारी की राय दी है. ये स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में तगड़ा मुनाफा दे सकता है.
कैश मार्केट में दो स्टॉक पसंद
विकास सेठी ने कहा कि Tata Chemical के फरवरी फ्यूचर्स में खरीदारी करनी चाहिए. फिलहाल इसका भाव 1040 रुपए है. यह सोड़ा ऐस बनाने वाली दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है. बता दें कि सोड़ा ऐस उत्पादन करने के लिहाज से तुर्की दुनिया का दूसरे सबसे बड़ा उत्पादक देश है. चुंकि तुर्की में कल और आज में 4 बार भुकंप आया है, जिससे वहां जान और माल दोनों का भारी नुकसान हुआ है. इससे तुर्की में सोड़ा ऐस के उत्पादन और सप्लाई पर असर पड़ा है. इसका फायदा इस सेक्टर से जुड़ी भारतीय कंपनियों को हुआ है.
📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 7, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज FnO में Tata Chemicals और कैश मार्केट में AMI Organics को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?
📺 #ZeeBusiness LIVE👉 https://t.co/svDm5JtKyI@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/oEVwS26jqL
दमदार फंडामेंटल वाला शेयर कराएगा कमाई
तुर्की में उत्पादन और सप्लाई प्रभावित होने से इंटरनेशनल मार्केट में सोड़ा ऐस की कीमतों में उछाल आया है. दमदार फंडामेंटल वाले इस कंपनी के तिमाही नतीजे भी अच्छे रहे. सितंबर तिमाही में 516 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 255 करोड़ रुपए रहा था. उन्होंने कहा कि चीन में 1mt की क्षमता बंद हुई है. साथ ही सोड़ा ऐस की नई कोई कैपासिटी शॉर्ट टर्म में आने वाली नहीं है.
Tata Group का यह स्टॉक्स पसंद
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
सोड़ा ऐस का इस्तेमाल ग्लास बनाने में होता है, जिसकी मांग तेज है. EV बैट्री में भी इसका इस्तेमाल होता है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 1070 रुपए का टारगेट और 1020 रुपए का स्टॉप लॉस है.
केमिकल सेक्टर का ये स्टॉक्स पसंद
विकास सेठी दूसरा शेयर कैश मार्केट से चुना है, जोकि AMI Organics पर खरीदारी की राय है. यह APIs, स्पेश्यालिटी केमिकल एग्रो केमिकल, फाइन केमिकल बनाती है. कंपनी का अंकलेश्वर में नया प्लांट भी शुरू हुआ है. कंपनी के फंडामेंटल्स काफी दमदार है. कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 18% है. जीरो डेट कंपनी है.
Ami Organics पर खरीदारी की राय
AMI Organics पर FII और DII भी बुलिश हैं, जिनकी कुल हिस्सेदारी 7.8% है. कंपनी के तिमाही नतीजे भी काफी दमदार रहे. कंपनी इलेक्ट्रोलाइड कारोबार में मजबूती से उतर रही है. इसका प्लांट भी शुरू होने वाली है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस सेगमेंट काफी अवसर है. मीडियम से लंबी अवधि के शेयर पंसद है. विकास सेठी ने शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 940 रुपए का टारगेट दिया है. साथ ही शेयर पर स्टॉप लॉस 875 रुपए का है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:22 PM IST