आज इन 20 Stocks पर करें फोकस, ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स कर लें कमाई की तैयारी
Stocks to BUY Today: आज निफ्टी का विकली एक्सपायरी है. कल RBI मॉनिटरी पॉलिसी का फैसला आएगा. जानिए आज ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स को किन स्टॉक्स पर फोकस करने की जरूरत है.
Stocks to BUY Today.
Stocks to BUY Today.
Stocks to BUY Today: शेयर बाजार का सेंटिमेंट सुधरने का प्रयास कर रहा है. दिनभर की अच्छी तेजी के बाद बुधवार को निफ्टी 10 अंकों की मामूली तेजी के साथ 24467 पर बंद हुआ. विदेशी निवेशकों का भरोसा लौटता दिख रहा है. FII की खरीदारी जारी है. बुधवार को कैश मार्केट में 1797 करोड़ रुपए की खरीदारी की. एकबार फिर से ब्लॉक डील्स की शुरुआत हुई है. QIP की बहार है. आज निफ्टी का विकली एक्सपायरी है. कल RBI मॉनिटरी पॉलिसी का फैसला आएगा. बाजार के लिए इस समय 24500 का स्तर काफी महत्वपूर्ण है. इसके ऊपर क्लोजिंग के बाद ही नई तेजी की शुरुआत होगी.
आज के लिए टॉप-20 स्टॉक्स
बाजार के सुधरते मूड-माहौल में ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स को सलेक्टेड सेक्टर और स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए. जी बिजनेस के 'ट्रेडर्स डायरी' प्रोग्राम में 20 शेयर चुने गए हैं. इन स्टॉक्स को खबरों के दम पर ही शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए चुना जाता है. रिसर्च टीम के कुशल गुप्ता और आशीष चतुर्वेदी ने इंट्राडे के साथ-साथ लॉन्ग टर्म के लिए इन स्टॉक्स पर BUY-SELL के लिए टारगेट, स्टॉपलॉस बताए हैं. जानिए पूरी डीटेल.
आशीष चतुर्वेदी के शेयर
CASH
BUY JAICORP TARGET 412 Stoploss 380
नवी मुंबई SEZ में बड़ा लैंड बैंक है. वहां डेवलपमेंट का डायरेक्ट बेनिफिट मिलेगा. महाराष्ट्र में स्थिर सरकार बनने से डेवलपमेंट वर्क्स में तेजी आएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
FUTURES
BUY HERO TARGET 4730 Stoploss 4630
3 सीरीज में VIDA V2 लांच किया गया है. कीमत 96000 रुपए से शुरू होकर 135000 रुपए तक जाती है. 90 km/h की टॉप स्पीड और 165 km/चार्ज की रेंज है.
OPTIONS
BUY HAVELLS 1740 CE TARGET 48 Stoploss 30
गोल्डमैन सैश ने कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर रिपोर्ट जारी की है. उसका कहना है कि डायवर्सिफिकेशन का फायदा इस कंपनी को होगा.
TECHNO
BUY PENNAR IND TARGET 235 Stoploss 217
FUNDA
BUY UNO MINDA TARGET 1285
अगले 9 महीने का टारगेट.
INVEST
BUY ASAHI INDIA GLASS TARGET 865 DURATION 12 MONTHS
पैसेंजर कार सेगमेंट में 75% का मार्केट शेयर कंपनी के पास है. ऑटोमोटिव ग्लास सेगमेंट में ग्लोबल मार्केट लीडर है.
NEWS
BUY RAILTEL TARGET 434 Stoploss 417
कंपनी को 10 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. कंपनी को ज्यादातर छोटी वैल्यु के ऑर्डर मिलते हैं.
MY CHOICE
BUY INDIA GLYCOLS TARGET 1430 Stoploss 1350
BUY JAYSHREE TEA TARGET 151 Stoploss 140
चाय- कॉफी शेयरों को लेकर सेंटिमेंट पॉजिटिव है. ऐसे में इस सेक्टर और स्टॉक पर फोकस कर सकते हैं.
MY BEST
BUY JAICORP TARGET 412 Stoploss 380
कुशल गुप्ता के शेयर
Cash
Blue Dart - Buy - 7730, Stoploss - 7460
टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के लिए Blue Dart Affiliate Program (BDAP) लांच किया गया है. इसकी मदद से कंपनी को एफिलिएट में अपना सर्विस विस्तार और आय बढ़ाने में मदद मिलेगी.
FTR
IGL FTR - Buy - 370, Stoploss - 355
10 दिसम्बर को बोनस शेयर पर बोर्ड बैठक होने वाली है. ऐसे में फोकस कर सकते हैं.
OPTN
HCL Tech 1900 CE@37 - Buy - 57, Stoploss - 28
Techno
Indian Bank FTR - Buy - 622, Stoploss - 595
Funda
Nestle India - Buy - 2700
अगले 1 साल के लिए करना है निवेश. FMCG स्पेस में यह अच्छा स्टॉक है.
08:41 AM IST